सिर्फ 10 मिनट में Sony का प्लेस्टेशन 5 आपके घर डिलीवर करेगी ब्लिकिंट


Blinkit to Deliver Sony PlayStation 5 Slim: ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी ब्लिंकिट ने एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने बताया कि हम प्लेस्टेशन-5 बेचने के लिए सोनी के साथ सहयोग करेंगे. इसका मतलब यह है कि अब आप 10 मिनट में सोनी प्लेस्टेशन 5 मंगा सकते हैं. कंपनी ने 5 अप्रैल को अपने प्लेटफॉर्म पर प्लेस्टेशन-5 भी लॉन्च किया. 

ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि प्लेस्टेशन 5 ब्लिंकिट पर शुक्रवार से लॉन्च हो रहा है. कस्टमर्स ऐप के माध्यम से PS 5 स्लिम कंसोल के दोनों  वेरिएंट को ऑर्डर कर सकेंगे. एक बार ऑर्डर करने के बाद ब्लिंकिट के द्वारा 10 मिनट के अंदर कस्टमर को ऑर्डर डिलीवर करने की उम्मीद है. अलबिंदर ढींडसा ने ये भी जानकारी दी कि ये सुविधा दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु के कस्टमर्स को मिलने वाली है. 

सैमसंग के साथ की थी साझेदारी

यह कोई पहली बार नहीं है, जब ब्लिंकिट ने किसी कंपनी के साथ साझेदारी की हो. इससे पहले भी साल की शुरुआत में, सैमसंग ने देश में अपनी नई लॉन्च की गई गैलेक्सी एस24 सीरीज की डिलीवरी के लिए ब्लिंकिट के साथ साझेदारी की थी. 

ब्लिंकिट का रेवेन्यू कितना बढ़ा

कंपनी ने उस समय कहा था कि दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और मुंबई में रहने वाले ग्राहक ब्लिंकिट पर गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा, गैलेक्सी एस24 प्लस और गैलेक्सी एस24 स्मार्टफोन ऑर्डर कर सकते हैं और 10 मिनट से भी कम समय में फोन की डिलीवरी पा सकते हैं.

इस बीच, वित्त वर्ष 2022-23 में ब्लिंकिट का रेवेन्यू 724.2 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2021-22 में 236.1 करोड़ रुपये था. 

यह भी पढ़ें:-

कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती! WhatsApp ने 76 लाख से ज्यादा अकाउंट्स किए बैन 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *