सितंबर में मकर राशि वाले वर्कस्पेस पर जोखिम भरे काम में हाथ डालने से बचें, जानें मासिक राशिफल

[ad_1]

Monthly Capricorn Horoscope September 2023: मकर राशि वाले सितंबर 2023 इस महीने आपके व्यापार में निवेश के लिए पैसों की कमी नहीं रहेगी, लेकिन बड़ा निवेश करने से पहले अनुसंधान जरूर करिए, कहीं गलत निवेश आपका हौसला न तोड़ दें. जानते हैं मकर राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा सितंबर का महीना (Capricorn September 2023 Rashifal).

मकर व्यापार-धन (Capricorn Monthly Business Horoscope)

  • अचानक लाभ होगा, अचानक पैसा हाथ लगने से आर्थिक रूप से मजबूत हो जायेंगे, पिता की सलाह से किसी महिला बिजनेस पार्टनर के साथ नई बिजनेस डील करने की योजना बन सकती है.
  • इस महीने आपके व्यापार में निवेश के लिए पैसों की कमी नहीं रहेगी, लेकिन बड़ा निवेश करने से पहले अनुसंधान जरूर करिए, कहीं गलत निवेश आपका हौसला न तोड़ दें, शेयर बाजार या ऑनलाइन निवेश करना आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
  • वकील, डॉक्टर, वैज्ञानिक और परामर्शदाता का व्यवसाय चमकेगा वहीं छात्र कलाकार एवं खिलाड़ी को थोड़ा संघर्ष करना पड़ेगा. कड़ी मेहनत से नहीं घबराए यह कभी व्यर्थ नहीं जाती. 
  • आपकी रियल एस्टेट बिजनेस की योजना असफल बनाएगा, बिना सलाह के किसी भी संपत्ति की खरीद और बिक्री करने से आपको बचना चाहिए. इस महीने संपत्ति ऋण का काम चुनौतीपूर्ण रहेगा.  
  • इस महीने आपको जिंदगी में अनुशासन का महत्व समझ में आएगा, एवं वित्त से संबंधित मामलों में आप जिम्मेदार महसूस करेंगे.

मकर राशि नौकरी और पेशा (Capricorn Monthly Career Horoscope)

  • आपके नौकरी और पेशे में नए अवसर के साथ सकारात्मक बदलाव लाएगे. आप कार्यस्थल और बॉस के सामने सकारात्मक और आत्मविश्वास का अनुभव करेंगे. शांत रहने का प्रयास करें.
  • आप ऊर्जा एवं उत्साह से भरपूर रखेंगे लेकिन ऑफिस और कार्यस्थल पर जोखिम भरे नए काम में हाथ डालने से बचना चाहिए, थोड़ा इंतजार करें म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं.
  • कोई नया नौकरी का ऑफर मिल सकता है, आपका किसी भी कंपनी में कैंपस प्लेसमेंट भी हो सकता है. चिकित्सा छात्रों के लिए समय विशेष रूप से अनुकूल रहेगा. 
  • सरकारी क्षेत्र और सेवा क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए नौकरी प्रोफाइल में बदलाव किसी अन्य जगह स्थानांतरण होने से चिंतित रह सकते है. 
  • आपकी नौकरी के प्रति नकारात्मक सोच को बढ़ावा मिल सकता है.

मकर राशि छात्र और शिक्षार्थी (Capricorn Monthly Education Horoscope)

  • छात्रों के लिए यह समय है किसी भी बड़े कॉलेज में प्रवेश होगा . साइंस एंड कॉमर्स के छात्रों को अपनी स्ट्रीम बदल कर सोशल स्टडीज में अध्ययन करना का विचार करना चाहिए.
  • शिक्षा संस्थान, कोचिंग, कॉलेज, प्रबंधन संस्थान आदि में काम करने वाले का मेहनत कम होगी और आराम महसूस करेंगे, खाली समय में आपको खुद पर ध्यान देना चाहिए. मानसिक स्वास्थ्य के लिए ध्यान कर सकते हैं.
  • कार्यस्थल पर पॉलिटिक्स के शिकार होकर नौकरी छोड़ने का मन बना सकते है, जो गलत साबित होगा. आपको अपनी परेशानी टीम के लीडर के साथ साँझा करके सुलझानी चाहिए. 
  • आपको जरूरत से ज्यादा सोचना और नकारात्मक सोच की वजह से अपने काम में देरी करना पड़ सकता है. 
  • शिक्षा क्षेत्र जैसे कोचिंग और कोचिंग सेंटर चलाने लोगों को व्यापार में नई राह मिलेगी. नए भारत को लागू करने से व्यापार को एक नई ऊँचाई दे पाएंगे. 
  • कार्यस्थल और कार्यालय पर महिला कर्मचारी पर किसी कलिग के दुर्व्यवहार का शिकार होना पड़ सकता है जिससे बुरा अनुभव करके ना तो काम पर ध्यान कर पाएंगे ना ही समस्या साझा कर पाएंगे अगर आप गलत नहीं हो तो आपको अवाज उठानी चाहिए. 

मकर राशि  स्वास्थ्य और यात्रा (Capricorn Monthly Health Horoscope)

  • आप किसी नई व्यवसाय योजना के लिए विदेश यात्रा करेंगे. मन शांत रखें एवं काम पर केंद्र करें.
  • आपसी समझ और परिपक्वता के अभाव में लंबे समय से चले आ रहे रिश्ते को तोड़ना पड़ सकता है, किसी रिलेशनशिप एक्सपर्ट या प्रोफेशनल काउंसलर की मदद लेके ही सब कुछ ठीक हो सकता है. 
  • पत्नी और बिजनेस पार्टनर के साथ संबंध सकारात्मक रहेगा. घर की सजावट और नवीनीकरण पर पैसा खर्च होगा, महिलाएं घरेलू और कार्यालय कार्य दोनों में संतुलन ना बिठा पाने के कारण उनके स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव हो सकता है. पति को भी घर के काम में हाथ बटाना चाहिए. 

मकर राशि वालों के लिए उपाय (Capricorn Rashi Upay)

06 सितम्बर जन्माष्टमी पर- श्रीकृष्ण के समक्ष गूगल की धूप में सूखी चंदन मिलाकर जलाएं “ऊँ नारायण सुरसिंधे नमः” मंत्र का जाप करते हुए माखन-मिश्री का भोग लगाएं. ऐसा करने से परिवार में क्लेश खतम होगी, प्यार बढ़ेगा. 19 सितम्बर गणेष चतुर्थी पर- शक्ति विनायक गणेश की आराधना करें. पूजन के दौरान गणेशजी को पान, सुपारी, इलायची व लौंग अर्पित करें और ऊँ गं नमः मंत्र की एक माला रोज जपें. 

29 सितम्बर श्राद्धपक्ष प्रारम्भ- श्राद्ध पक्ष में प्रतिदिन स्नान के जल में गंगाजल डालकर स्नान करें. और किसी शनि मंदिर में जाकर दृष्टिहीन और अपाहिज बच्चों या बड़ों को भोजन करवाएं. एवं नारियल के तेल में काले तिल और एक नारियल पर काला धागा बांधकर उन दोनों को अपने घर या कार्य स्थल के पूर्वी कोने में रखें, श्राद्ध समाप्त होने पर इसे किसी चैराहे पर डाल दें, मनवांछित लाभ की प्राप्ति होगी.

यह भी पढ़ें- Astro Tips: नाम के पहले अक्षर से चुटकियों में पता लगाएं अपनी और मित्रों की राशि, जानें हर राशि का स्वभाव

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *