सिडनी में भिड़ेंगे ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान, जानें लाइव स्ट्रीमिंग से लेकर पिच और प्लेइंग-11 डिटेल

[ad_1]

AUS vs PAK 3rd Test Match Preview: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. 3 जनवरी यानी कल सुबह से यह मुकाबला शुरू होगा. ऑस्ट्रेलिया पहले ही इस सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है. ऐसे में उसकी कोशिश एक बार फिर पाकिस्तान का क्लीन स्वीप करने पर होगी. वहीं, पाकिस्तान की टीम पिछले 28 साल से चले आ रहे हार के सिलसिले को तोड़ने के लिए मैदान में उतरेगी.

पाकिस्तान की टीम अब तक एक बार भी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. इस बार भी उसके हाथ से यह मौका जा चुका है. तीन मैचों की सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले पाक टीम ने गंवा दिए हैं. अब उसके पास महज ऑस्ट्रेलिया में लगातार मात खाने के रिकॉर्ड को तोड़ने का अवसर बचा है.

कैसा होगा सिडनी की पिच का मिजाज?
सिडनी की पिच ऑस्ट्रेलिया की अन्य पिचों से थोड़ी अलग है. यहां हमेशा से स्पिनर्स को अच्छी मदद मिलती रही है. यह विकेट बल्लेबाजी के लिए भी अनुकूल रही है. इस बार भी पिच का मिजाज ऐसा ही रहने का अनुमान है. पाकिस्तान के लिए भी यह मैदान कुछ हद तक अच्छा रहा है. इस मैदान पर पाक टीम ने 8 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उसे 5 में तो हार मिली है लेकिन दो में उसे जीत भी हासिल हुई है.

कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11?
इस टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग-11 घोषित कर दी है. पाक टीम प्रबंधन ने शाहीन अफरीदी और इमाम उल हक की जगह साजिद खान और सैम अयूब को मौका दिया है. उधर, ऑस्ट्रेलिया की टीम बिना किसी बदलाव के इस मुकाबले में उतरेगी.

पाकिस्तान: सैम अयूब (डेब्यू), अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, साजिद खान, हसन अली, मीर हमजा, आमेर जमाल.

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवूड. 

कब और कहां देखें मुकाबला?
यह मुकाबला भारतीय समयानुसार 3 जनवरी की सुबह 5 बजे से शुरू हो जाएगा. इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर उपलब्ध रहेगी.

यह भी पढ़ें…

Rohit & Virat: वनडे क्रिकेट से हो चुकी है रोहित और कोहली की विदाई? जानें इस दावे के पीछे आंकड़ों की सच्चाई

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *