सावन का महीना खत्म होने वाला है, साथ नोट करें सावन के आखिरी सोमवार की डेट

[ad_1]

Sawan Last Monday Date 2023: सावन का महीना शिव भक्ति का महीना माना गया है. साल 2023 में सावन पूरे 59 दिन  के है. जिसमें पूरे 8 सोमवार पड़ेंगे. इस बार ऐसा अधिक मास लगने की वजह से हुआ. अधिक मास सावन में पड़ने की वजह से इस बार सावन एक नहीं बल्कि पूरे दो महीने का है. अब तक सावन के 7 सोमवार हो चुके हैं. सावन का महीने खत्म होने वाला है. आइये जानते हैं आखिर कब खत्म होगा सावन का महीना और कब पड़गा सावन का आखिरी सोमवार.

इस साल सावन की शुरुवात 3 जुलाई, 2023 मंगलवार के दिन हुई थी, वहीं सावन का पहला सोमवार का व्रत 10 जुलाई को रखा गया था. इस बार सावन में 4 नहीं बल्कि 8 सोमवार पड़े. 7 सोमवार सावन के हो चुके हैं. सावन का आखिरी सोमवार 28 अगस्त, 2023 को पड़ेगा. इस दिन सोम प्रदोश व्रत भी रखा जाएगा. वहीं सावन का महीना 31 अगस्त 2023 को समाप्त हो जाएगा.

सावन के आखिरी सोमवार पूजन-विधि ( Last Somawar Vrat Poojan Vidhi)

  • सावन के आखिरी सोमवार में सुबह जल्द स्नान कर लें और शिव जी का ध्यान करें.
  • व्रत का संकल्प लें.
  • मंदिर जाकर जलभिषेक करें. शिव जी पर दही, दूध और चंदन चढ़ाएं.
  • इसके बाद शिव चालीसा का पाठ करें.
  • शिव जी के मंत्रों का जाप करें.
  • इसके बाद शिव जी की आरती करें.
  • शाम के समय प्रदोष काल में शिव जी की पूजा करें. 

भगवान शिव और माता पार्वती की भक्ति के इस महीने में बहुत सारे त्योहार पड़ते हैं. सावन के इन त्योहारों का बहुत महत्व होता है. हरियाली तीज, नाग पंचमी, रक्षाबंधन ये सभी सावन के प्रमुख त्योहार है. जिसकी वजह से सावन का महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है.

ये भी पढ़ें: Moon: एक दिन हमेशा के लिए छिप जाएगा चांद! जानिए चंद्रमा से जुड़े हैरान कर देने वाले तथ्य

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *