सावधान! Mozilla Firefox में आई बड़ी खामी, डेटा चुरा सकते हैं हैकर्स, सरकार ने बताया कैसे बचें


Mozilla Firefox, CERT-In Warning: वेब ब्राउजर मोजिला फायरफॉक्स पर बड़ी खामी का अपडेट सामने आया है. भारत की साइबर सुरक्षा एजेंसी, कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउज़र को लेकर चेतावनी जारी की है. CERT-In का कहना है कि इन खामियों का फायदा उठा हैकर्स आपके कंप्यूटर पर हमला कर सकते हैं और डेटा चुरा सकते हैं. ये दिक्कत फायरफॉक्स के पुराने वर्जन, थंडरबर्ड ईमेल और ESR वर्जन में भी सामने आई है.

साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In ने अपनी चेतावनी में कहा है कि फ़ायरफ़ॉक्स 131 से पहले के वर्जन, थंडरबर्ड 128.3 और 131 से पहले के वर्जन, और फ़ायरफ़ॉक्स ESR 128.3 और 115.16 से पहले के वर्जन बहुत रिस्की हैं. इन खामियों का हैकर्स फायदा उठा सकते हैं और आपके ब्राउज़र की सुरक्षा पर सेंध लगा सकते हैं. इतना ही नहीं, हैकर्स फर्जी वेबसाइट के जरिए भी आपके डाटा को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

गलत फाइल डाउनलोड करवा सकते हैं हैकर्स

CERT-In के मुताबिक, हैकर्स धोखे से अपसे गलत फाइल डाउनलोड करवा सकते हैं. इसके अलावा, क्लिकजैकिंग के जरिए आपको सिस्टम पर हमला भी कर सकते हैं.  CERT-In ने अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए, फ़ायरफ़ॉक्स और थंडरबर्ड यूज़र्स को तुरंत अपना सॉफ्टवेयर अपडेट करने को कहा है. कुछ खास तरह के वेब ट्रांसपोर्ट रिक्वेस्ट भेजकर हैकर्स आपके सिस्टम पर डेनियल-ऑफ-सर्विस (DoS) अटैक कर सकते हैं. इसका मतलब है कि ये हैकर्स आपके कंप्यूटर या सर्वर को इतने सारे भेजेंगे कि वो काम करना बंद कर देगा और आप उसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. 

ऐसे करें सॉफ्टवेयर अपडेट

सॉफ्टवेयर अपडेट करने के लिए आप सबसे पहले फायरफॉक्स या थंडरबर्ड में मेनू खोलें. इसके बाद Help’ सेक्शन में जाएं और फिर ‘About Firefox’ या ‘About Thunderbird’ पर क्लिक करें. यहां अपडेट को डाउनलोड और इंस्टॉल करें. अपडेट पूरा होने पर आपको एक हरा निशान दिखेगा. इसके बाद आप सुरक्षित तरीके से ब्राउजर यूज कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें-

Best 5G Smartphone Under 10K: अभी नहीं तो कभी नहीं! फेस्टिव सीजन में बेहद सस्ते में मिले रहे हैं ये दमदार स्मार्टफोन्स



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *