[ad_1]

सारा अली खान की ये शीयर नेट साड़ी, इस समर सीजन के लिए एक परफेक्ट आउटफिट है, जिसे आप किसी भी पार्टी या शादी जैसे कार्यक्रम के लिए ट्राई कर सकती हैं. स्ट्रैपी ब्लाउज, खुले बाल, कानों में डायमंड ईयरिंग और उंगलियों में स्टेटमेंट रिंग के साथ लाइट मिनिमल मेकअप में वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.

अगर आप कुछ स्टाइलिश लेकिन फंकी लुक क्रिएट करना चाहती हैं, उनकी इस कलरफुल को आप कैजुअल मौको पर भी पहन सकती हैं. साथ में मैचिंग स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ फंकी लुक वाले हैंडबैग, आधे खुले बाल और मिनिमल मेकअप के साथ आप इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं.

अगर आपको किसी ऑफिशियल फंक्शन में शामिल होना है, तो आप इस फ्रेश यलो कलर को ट्राई कर सकती हैं. कोहनी के लेंथ वाली ब्लाउज के साथ बालों में लो बन बनाकर आप खुद को एक सीरियस लेकिन खूबसूरत लुक दे सकती हैं.

दोस्तों की संगीत का किसी अन्य फंक्शन के लिए कुछ स्टाइलिश लेकिन आरामदायक ढूंढ रही हैं, तो इस तरह के अनारकली सूट आपको कभी निराश नहीं करेंगे. साथ में कानों में हेवी कान चेन और पैरों में जुत्ती पहन कर आप सारा के इस लुक आराम से रीक्रिएट कर सकती हैं.

लहंगा एक फॉरएवर देसी आउटफिट है, जिसे आप त्योहार से लेकर शादी के फंक्शन तक कभी भी ट्राई कर सकती हैं. सारा की तरह आप भी ईयरिंग और नेकलेस को छोड़ केवल मांग टीका पहनकर खुद को सबसे अलग दिखा सकती हैं.

सारा की एक और फ्रेश साड़ी लुक, जिसमें वह बेहद प्यारी दिख रही हैं. इस पीले रंग की सिंपल साड़ी को आप लाइट मेकअप और खुले बालों के साथ ट्राई कर सकती हैं.
Published at : 09 Apr 2024 10:23 PM (IST)
Tags :
लाइफस्टाइल फोटो गैलरी
लाइफस्टाइल वेब स्टोरीज
[ad_2]
Source link