[ad_1]
<p>गुरुवार का दिन भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के लिए शानदार साबित हुआ. एक तरफ रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में तेजी के बाद नया रिकॉर्ड बना, तो दूसरी ओर भारत समेत पूरे एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति की दौलत बेतहाशा बढ़ गई. इसके दम पर मुकेश अंबानी की एंट्री 100-बिलियन डॉलर क्लब में हो गई.</p>
<h3>इतनी हो गई मुकेश अंबानी की नेटवर्थ</h3>
<p>फोर्ब्स की रियलटाइम बिलेनियर लिस्ट के हिसाब से मुकेश अंबानी की नेटवर्थ अब 105.2 बिलियन डॉलर हो गई है. आज उनकी दौलत में 2.7 बिलियन डॉलर यानी 2.66 फीसदी की तेजी आई. इस तरह अब मुकेश अंबानी एक बार फिर से दुनिया के उन चुनिंदा अमीरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिनकी दौलत 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा है. फोर्ब्स की लिस्ट में अब मुकेश अंबानी 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं.</p>
<h3>ब्लूमबर्ग के इंडेक्स पर इतनी है दौलत</h3>
<p>वहीं ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स पर मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 100 बिलियन डॉलर के स्तर से बस एक कदम दूर है. इस इंडेक्स के हिसाब से मुकेश अंबानी की कुल दौलत अब 99 बिलियन डॉलर है और वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में 12वें स्थान पर हैं.</p>
<h3>गौतम अडानी से अब इतना फासला</h3>
<p>इसके साथ ही मुकेश अंबानी ने गौतम अडानी से अपना फासला बड़ा कर लिया है, जिन्होंने हाल ही में एक बार फिर से अंबानी को पीछे छोड़ दिया था. गौतम अडानी की नेटवर्थ ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स पर अभी 96.8 बिलियन डॉलर है. इस दौलत के साथ दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में अडानी अभी 14वें स्थान पर हैं. फोर्ब्स की रियलटाइम लिस्ट के हिसाब से फासला ज्यादा बड़ा है. इस लिस्ट में गौतम अडानी 79.4 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ 16वें पायदान पर हैं.</p>
<h3>इतना हो गया रिलायंस का एमकैप</h3>
<p>मुकेश अंबानी की दौलत में ये बेहिसाब इजाफा फ्लैगशिप कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री के शेयरों में आई हालिया रैली से हुआ है. गुरुवार को कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2,725 रुपये के नए ऑल-टाइम हाई लेवल तक पहुंच गया. कारोबार समाप्त होने के बाद शेयर 2.50 फीसदी के फायदे के साथ 2,716 रुपये पर बंद हुआ. इस साल रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर अब तक करीब 5.50 फीसदी ऊपर गया है. इसके साथ ही भारत की सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी का मार्केट कैप भी बढ़कर 18.39 लाख करोड़ रुपये हो गया है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="इंफोसिस ने किया निराश, तीसरी तिमाही में 7 फीसदी कम हुआ मुनाफा, अनुमान से नीचे रहा फाइनेंशियल रिजल्ट" href="https://www.abplive.com/business/infosys-q3-results-net-profit-falls-7-per-cent-year-on-year-misses-estimates-of-street-2583206" target="_blank" rel="noopener">इंफोसिस ने किया निराश, तीसरी तिमाही में 7 फीसदी कम हुआ मुनाफा, अनुमान से नीचे रहा फाइनेंशियल रिजल्ट</a></strong></p>
[ad_2]
Source link