साउथ अफ्रीका के सभी मौजूदा गेंदबाजों के खिलाफ कैसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड

[ad_1]

Virat Kohli vs South Africa: भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई हुई है, जहां टीम इंडिया ने टी20 और वनडे मैचों की सीरीज खेलने के बाद अब 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने की भी तैयारी कर ली है. इन दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर, 2023 को शुरू होगा. 

यह मैच सेंचुरियन के मैदान पर खेला जाएगा, लेकिन मेज़बान टीम साउथ अफ्रीका को सबसे ज्यादा डर विराट कोहली का है. दरअसल, विराट कोहली के आंकड़े ही डराने वाले हैं. विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के मौजूदा सभी गेंदबाजों के खिलाफ भी काफी रन बनाए हैं, जिसके कारण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बवूमा को टेंशन हो रही है.

विराट का साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू

आइए हम आपको साउथ अफ्रीका के मौजूदा गेंदबाजों के खिलाफ विराट कोहली के आंकड़े दिखाते हैं. दुनियाभर के तमाम बल्लेबाजों के लिए साउथ अफ्रीका में उन्हीं के गेंदबाजों के खिलाफ खेलना हमेशा मुश्किल रहा है, लेकिन भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने लिए एक अलग ट्रेंड सेट किया है.

साउथ अफ्रीका में विराट कोहली का पहला मैच 2013 के दौरे पर जोहानस्बर्ग में खेला गया था. विराट कोहली ने उस पहले मैच की पहली पारी में ही 119 रन की एक शानदार शतकीय पारी खेली थी, जबकि दूसरी पारी में भी 96 रन बनाए थे. उस मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 458 रनों का एक बड़ा टारगेट दिया था, लेकिन विराट कोहली की दो शानदार पारियों की मदद से टीम इंडिया ने उस मैच को ड्रॉ करने में कामयाबी हासिल की थी.

विराट ने उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा, और हर बार साउथ अफ्रीकी गेंदबाज को परेशान करते रहे. विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुल 14 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान कोहली ने 56.18 की बेहतरीन औसत से 1236 रन बनाए हैं. इनमें से साउथ अफ्रीका में विराट ने 7 टेस्ट मैच खेले हैं, और वहां भी 51.35 की औसत से 719 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में 3 शतक, और 4 अर्धशतक लगाया है, जिनमें से 2 शतक साउथ अफ्रीकी धरती पर ही लगाए गए थे. इन आंकड़ों को देखकर समझ में आता है कि विराट कोहली को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि टेस्ट मैच भारत में हो रहा है या साउथ अफ्रीका में. वह हर परिस्थिति में आगे बढ़कर खेलते हैं, और विपक्षी गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बन जाते हैं.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली के टेस्ट आंकड़ें

  • विराट कोहली बनाम कगिसो रबाडा – 71.30 की औसत से 214 रन
  • विराट कोहली बनाम केशव महाराज – 174 रन, 0 आउट
  • विराट कोहली बनाम लुंगी एनगिडी – 16.50 की औसत से 66 रन
  • विराट कोहली बनाम ऑनरिक नॉर्किया – 44 की औसत से 44 रन
  • विराट कोहली बनाम मार्को यानसेन – 43 की औसत से 43 रन
  • विराट कोहली बनाम डीन एल्गर – 32 रन, 0 आउट
  • विराट कोहली बनाम वियान मूल्डर – 8 रन, 0 आउट
  • विराट कोहली बनाम एडेन मार्करम – 1 रन, 0 आउट

अब देखना होगा कि विराट कोहली इस बार साउथ अफ्रीका के दौरे पर कैसी बल्लेबाजी करते हैं. हालांकि, विराट कोहली को सबसे ज्यादा परेशान लुंगी एनगिडी और केशव महाराज की गेंदबाजी ने किया है, लेकिन इस बार कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. लिहाजा देखना होगा कि कोहली अफ्रीकी गेंदबाजों का सामना कैसे करते हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs SA 1st Test: सेंचुरियन में शानदार है साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड, लेकिन सिर्फ भारत के खिलाफ झेलनी पड़ी थी हार

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *