<p style="text-align: justify;">कोई इंसान पढ़ाई इसलिए करता है. ताकि वह अपने आप को पैरों पर खड़ा कर सके. कोई बिजनेस शुरू कर सके या फिर एक अच्छी सी जॉब कर सके. लेकिन आज के वक्त में जॉब्स की बड़ी मारामारी है प्राइवेट नौकरियां हो या सरकारी नौकरियां. दोनों ही जगह पर कंपटीशन बहुत बढ़ गया है. ऐसे में लोग अब कुछ अल्टरनेट क्षेत्र भी देख रहे हैं. जहां कंपटीशन कम हो. पिछले कुछ सालों की बात की जाए तो साइबर सिक्योरिटी में काफी लोग अपना कैरियर तलाश कर रहे हैं. जो युवा साइबर सिक्योरिटी में अपना करियर बनाने की सोच रहे हैं. उनके लिए करियर काउंसलर के बताए गए यह कुछ टिप्स बेहद काम आने वाले हैं.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>साइबर सिक्योरिटी में है सुनहरा करियर</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">जैसे-जैसे दुनिया भर में डिजिटाइजेशन हुआ है. वैसे-वैसे ही सभी क्षेत्रों में इसकी मांग बड़ी है. आज के दौर में शायद ही ऐसी कोई कंपनी या संस्थान हो जो डिजिटल तौर पर एक्टिव ना हो. इंटरनेट और सोशल मीडिया केस दौर में सभी को अपने काम को करने के लिए डिजिटल तरीके अपनाने पड़ रहे हैं. साल दर साल इसमें इजाफा होता जा रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;">जहां डिजिटाइजेशन बढ़ा है तो वही साइबर सिक्योरिटी के खतरे भी बढ़ा हैं. इसीलिए साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में जॉब्स की भी काफी डिमांड बढ़ी है. इनमें मुख्य रूप से चार-पांच पद है जो कि साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में काफी जॉब्स दे रहे हैं. साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट, क्लाउड सिक्योरिटी इंजीनियर, पेनिट्रेशन टेस्टर मैलवेयर, फॉरेंसिक एनालिस्ट, क्रिप्टोग्राफर जैसे कुछ पद है. </p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>सर्टिफिकेशन के साथ-साथ स्किल्स भी जरूरी</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">साइबर सिक्योरिटी में किसी को भी अगर अपना कैरियर बनाना है तो उन्हें अन्य डिग्री के अलावा इसमें सर्टिफिकेशन हासिल करना भी काफी फायदेमंद साबित होता है. साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में सर्टिफिकेशन को खास महत्व दिया जाता है 90% कंपनियां इन्हीं लोगों को कंपनी में जगह देती है जो सर्टिफिकेशन हासिल कर चुके होते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">बता दें सामान्य कोर्स के मुकाबले यह कोर्स थोड़ा महंगा होता है. सर्टिफिकेशन होने के अलावा इस क्षेत्र का व्यावहारिक ज्ञान भी होना बेहद जरूरी है साइबर सिक्योरिटी में कैसे काम करते हैं क्या-क्या चीज जरूरी है कंप्यूटर स्किल्स नेटवर्किंग स्क्रिप्टिंग प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और क्रिटिकल थिंकिंग की जानकारी भी होना जरूरी है. </p>
<p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/education/play-schools-in-delhi-will-have-to-be-registered-with-the-government-read-the-full-story-2588623">दिल्ली में सभी प्ले स्कूल करवाने होंगे सरकार के साथ रजिस्टर, जानिए क्यों उठाया गया ये कदम</a></p>
Source link