सहारा में निवेशकों के फंसे पैसे मिलने शुरू, अमित शाह ने 112 निवेशकों को किए पैसे ट्रांसफर

[ad_1]

Sahara Refund Portal: सहारा की चार सहकारी समितियां सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में फंसे निवेशकों के पैसे मिलने शुरू हो गए हैं. केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने  सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए पहले चरण में सहारा के 112 निवेशकों के खाते में 10,000 रुपये ट्रांसफर किए हैं. गृह मंत्रालय ने बताया कि 18 लाख निवेशक इस पोर्टल पर अब तक अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.  

19 जुलाई 2023 को अमित शाह ने सीआरसीएस-सहारा रिफंड (CRCS-Sahara Refund Portal) पोर्टल को लॉन्च किया था. इस पोर्टल की मदद से सहारा समूह (Sahara Group) की कॉपरेटिव सोसाइटी में जमा करोड़ों निवेशकों का पैसा 45 दिनों में वापस लौटाने का भरोसा दिया गया है. पहले फेज में इन चार समितियों में निवेशकों के जमा 5,000 करोड़ रुपये वापस किए जायेंगे और एक करोड़ डिपॉजिटर्स के क्लेम का सेटलमेंट किया जाएगा. 

 

सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल की लॉन्चिंग को केंद्रीय गृह मंत्री ने ऐतिहासिक कदम बताया था. उन्होंने तब कहा था कि ये पहला मौका है जब जमाकर्ताओं को ऐसे मामले में उनका पैसा वापस मिल रहा है. सहकारिया मंत्री ने डिपॉजिटर्स को भरोसा दिया कि अब उनका पैसे को कोई नहीं रोक सकता है और पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के 45 दिनों में उन्हें उनका पैसा रिफंड मिल जाएगा. 

 

सुप्रीम कोर्ट ने सहारा-सेबी रिफंड खाते से 5,000 करोड़ रुपये सहकारी समितियों के केंद्रीय पंजीयक (CRCS) को ट्रांसफर करने का आदेश दिया था. जिसके बाद सरकार ने 29 मार्च 2023 को कहा था कि चारों सहकारी समितियों के 10 करोड़ निवेशकों का पैसा 9 महीने के भीतर लौटा दिया जाएगा. सहारा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद शुरुआत में डिपॉजिटर्स को 10000 रुपये तक रिफंड जारी किया जाएगा. और जिन लोगों ने इससे ज्यादा निवेश किया है उनके रिफंड रकम में बाद में बढ़ोतरी की जाएगी.  

चार सहकारी समितियों- सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में 2.5 करोड़ निवेशकों के करीब 30,000 रुपये तक जमा हैं.  पहले चरण में 5,000 करोड़ रुपये डिपॉजिटर्स को वापस करने के बाद सरकार सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर कर ज्यादा धनराशि जारी करने का अनुरोध करेगी.

ये भी पढ़ें 

Gurugram Violence: मिलेनियम सिटी गुरूग्राम के माथे पर लगा दंगे का बदनुमा दाग, क्या निवेशकों का भरोसा रहेगा कायम?



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *