[ad_1]
Ram Lala Pran Pratishtha: अयोध्या में सोमवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होना है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही अयोध्या पहुंचेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच चुके हैं. इस कार्यक्रम के लिए भारत की कई हस्तियों को आमंत्रित किया गया है. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर कार्यक्रम के लिए पहुंच चुके हैं. वे सोमवार सुबह मुंबई से रवाना हुए थे. पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने राम मंदिर को लेकर दिलचस्प पोस्ट शेयर की है. इस पर फैंस के रिएक्शन भी देखने को मिले हैं.
सहवाग ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने लिखा है कि सोमवार का बेसब्री से इंतजार है. सहवाग ने लिखा, ”संभवत: यह पहला रविवार है, जब सोमवार का इतनी बेसब्री से इंतजार हो रहा है. श्री राम, जय राम, जय जय राम.” सहवाग की इस पोस्ट को एक्स पर हजारों लोगों ने लाइक किया है. इस पर फैंस ने भी कई रिएक्शन दिए हैं. सहवाग के फैंस ने भगवान श्री राम की कई तस्वीरें कमेंट में शेयर की हैं.
भारत के पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद भी अयोध्या पहुंचे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है. स्टार शटलर साइना नेहवाल भी अयोध्या में हैं. उन्होंने कहा, ”हम सब के लिए बहुत ही बड़ा दिन है. मेरा सौभाग्य है कि मुझे यहां आने का मौका मिला. राम जी के दर्शन होंगे. हम उस पल का इंतजार कर रहे हैं जब हम सबको दर्शन मिलेंगे.”
बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को भी राम मंदिर कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दिया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली अयोध्या पहुंच चुके हैं. लेकिन इसको लेकर अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
Probably the first Sunday, jab Monday ka itni Besabri se intezaar ho raha hai.
Shree Ram Jai Ram Jai Jai Ram
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 21, 2024
यह भी पढ़ें : IND vs ENG: इंग्लैंड के गेम प्लान से कैसे निपट सकती है टीम इंडिया? मोंटी पानेसर ने उदाहरण के साथ समझाया
[ad_2]
Source link