सर्व पितृ अमावस्या 1 या 2 अक्टूबर कब ? मंडरा रहा सूर्य ग्रहण का साया, कैसे होगा श्राद्ध जानें

[ad_1]

Sarva Pitru Amavasya 2024 Date: भाद्रपद पूर्णिमा (Bhadrapada purnima) से अश्विन माह की अमावस्या (Ashwin amavasya) तक पितृ पक्ष रहते हैं. ये 15 दिन पितरों का तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध कर्म करने का विशेष महत्व है. कहते हैं यमराज साल में इन 15 दिनों के लिए पितरों को पृथ्वी पर जानें की अनुमति देते हैं.

पितर धरती पर आकर अपने वंशज से अन्न-जल ग्रहण करते हैं, इससे उन्हें सद्गति प्राप्त होती है. पितृ पक्ष (Pitru paksha) का सबसे अहम दिन माना जाता है सर्व पितृ अमावस्या. इस दिन पितरों को विदा किया जाता है. आइए जानते हैं इस साल सर्व पितृ अमावस्या की सही तारीख क्या है.

सर्व पितृ अमावस्या 1 या 2 अक्टूबर कब ?

  • पंचांग के अनुसार सर्व पितृ अमावस्या 1 अक्टूबर 2024 को रात 09.39 पर शुरू होगी और 3 अक्टूबर 2024 को प्रात: 12.18 पर इसका समापन होगा.
  • हिंदू धर्म में अमावस्या उदयातिथि से मान्य होती है. ऐसे में इस साल 2 अक्टूबर 2024 को उदयातिथि अनुसार अमावस्या मान्य होगी.

सर्व पितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण का साया (Sarva Pitru Amavasya par Surya Grahan)

इस साल सर्व पितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण का साया मंडरा रहा है. सूर्य ग्रहण 1 अक्टूबर को रात में 9.40 से 2 अक्टूबर की मध्य रात्रि 3.17 मिनट तक रहेगा. हालांकि ये सूर्य ग्रहण रात में लगेगा इसलिए भारत में ये दिखाई नहीं देगा. ऐसे में सर्व पितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण के कारण तर्पण और श्राद्ध कर्म में बाधा नहीं आएगी.

सर्व पितृ अमावस्या पर शुभ संयोग

इस साल सर्व पितृ अमावस्या के दिन 3 शुभ योग बन रहे हैं. ब्रह्म योग का प्रारंभ प्रात:काल से होकर अगले दिन 3 अक्टूबर को प्रात: 3 बजकर 22 मिनट तक है. उसके बाद इंद्र योग लगेगा. साथ ही सर्वार्थ सिद्धि योग दोपहर 12 बजकर 23 मिनट से लगेगा, जो 3 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 15 मिनट तक है.

साप्ताहिक पंचांग 23-29 सितंबर 2024: अश्विन कालाष्टमी से प्रदोष व्रत तक 7 दिन के शुभ मुहूर्त, राहुकाल जानें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *