सर्दियों में थोक महंगाई दर में दिखी गिरावट, जनवरी में होलसेल महंगाई घटकर 0.27 फीसदी रही

[ad_1]

WPI Inflation: इस साल का जनवरी का महीना बेहद कड़कड़ाती ठंड के लिए याद रखा जाएगा, हालांकि इस दौरान महंगाई दर में थोड़ी गिरावट देखी गई है. थोक महंगाई दर के आंकड़े अभी आए हैं और जनवरी में होलसेल महंगाई दर 0.27 फीसदी पर आ गई है. इससे पिछले महीने यानी दिसंबर 2023 में थोक महंगाई दर 0.73 फीसदी पर रही थी. इस तरह जनवरी में रिटेल इंफ्लेशन और होलसेल इंफ्लेशन दोनों में गिरावट दर्ज की गई है.

खुदरा महंगाई दर के बाद थोक महंगाई दर में भी गिरावट

जनवरी 2024 में खुदरा महंगाई दर भी घटी थी और ये दिसंबर के मुकाबले घटकर 5.10 फीसदी पर आई थी. दिसंबर 2023 में रिटेल महंगाई दर 5.69 फीसदी पर रही थी.

मैन्यूफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स की महंगाई घटी

जनवरी में मैन्यूफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स की महंगाई दर घटकर -1.15 फीसदी पर आ गई है जो इससे पिछले महीने यानी दिसंबर 2023 में -0.71 फीसदी पर रही थी. 

फ्यूल एंड पावर प्रोडक्ट्स की महंगाई बढ़ी

जनवरी में फ्यूल एंड पावर प्रोडक्ट्स की महंगाई दर बढ़कर -0.51 फीसदी पर आ गई है. इससे पिछले महीने यानी दिसंबर 2023 में फ्यूल एंड पावर प्रोडक्ट्स की महंगाई दर -2.41 फीसदी पर रही थी. 

नवंबर का थोक महंगाई दर का आंकड़ा

नवंबर 2023 में थोक महंगाई दर 0.26 फीसदी पर रही थी जबकि जनवरी 2024 का होलसेल इंफ्लेशन का आंकड़ा कमोबेश इसी रेट के आसपास आया है क्योंकि ये 0.27 फीसदी पर रहा है.

ये भी पढ़ें

IPO Listing: तीन में से 2 आईपीओ की लिस्टिंग से इंवेस्टर्स निराश, सिर्फ राशि पेरीफेरेल्स के निवेशकों को लाभ

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *