[ad_1]
<p class="whitespace-pre-wrap" style="text-align: justify;">हीमोग्लोबिन एक ऐसा प्रोटीन होता है जो हमारे रक्त में पाया जाता है. यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है क्योंकि यही हमारे शरीर की हर कोशिका तक ऑक्सीजन पहुंचाता है. जब हमारे शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा कम हो जाती है, तो हमें कमजोरी, थकान और सांस लेने में परेशानी जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इस स्थिति में शरीर को ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है. ऐसे में हमें अपने डाइट में हीमोग्लोबिन बढ़ाने वाले आयरन, प्रोटीन और विटामिन से भरपूर फल, सब्जियां व अन्य पौष्टिक चीजें शामिल करनी चाहिए. ये सब हमारे खून में हीमोग्लोबिन को बढ़ाने में मदद करेंगे. आइए जानते हैं यहां सर्दियों में हमें क्या खाना चाहिए..</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>गुड़ </strong><br />गुड़ आयरन और कैल्शियम से भरपूर होता है, जो हीमोग्लोबिन बढ़ाने में मदद करता है. गुड़ की गर्म तासीर सर्दियों में फायदेमंद होती है. गुड़ खाने से रक्त संचार बढ़ता है क्योंकि इसमें आयरन होता है जो हीमोग्लोबिन बनाने में मदद करता है. हीमोग्लोबिन वह प्रोटीन है जो ऑक्सीजन को शरीर के ऊतकों और कोशिकाओं तक पहुंचाता है.जब हीमोग्लोबिन का स्तर अच्छा रहता है तो रक्त संचार भी बेहतर होता है. इसलिए सर्दियों में गुड़ खाने से से शरीर को कई लाभ मिलते हैं. <br /><strong><br />चुकंदर</strong> <br />चुकंदर में भरपूर मात्रा में आयरन, विटामिन सी और फाइबर होता है जो सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक होता है. चुकंदर खाने से शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ती है. हीमोग्लोबिन एक ऐसा प्रोटीन होता है जो हमारे रक्त में पाया जाता है और यही शरीर की हर कोशिका तक ऑक्सीजन पहुंचाता है. चुकंदर में मौजूद आयरन हीमोग्लोबिन बनाने में मदद करता है.साथ ही चुकंदर में एंटीऑक्सीडेंट गुण भी होते हैं जो शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करते हैं. इसलिए सप्ताह में कम से कम दो बार चुकंदर खाने से खून और हीमोग्लोबिन स्तर में सुधार होता है. <br /><strong><br />गाजर</strong> <br />गाजर एक ऐसी सब्जी है जिसे हम सर्दियों में अक्सर सलाद, हलवा या सब्जी के रूप में खाते हैं. गाजर में भरपूर मात्रा में बीटा कैरोटीन नामक तत्व पाया जाता है. यही तत्व शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा को बढ़ाने में मदद करता है. इसलिए गाजर खा कर हम अपने खून में हीमोग्लोबिन की मात्रा को बढा सकते हैं. हालांकि, प्रेग्नेंसी में गाजर का अधिक खाने से बचना चाहिए. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong><em>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.<br /></em></strong></p>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>ये <span class="termHighlighted">भी</span> पढ़ें </strong></div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><a title="ब्लड शुगर कंट्रोल रखना है तो खाएं सिर्फ यह एक चीज, कभी नहीं बढ़ेगा शुगर लेवल" href="https://www.abplive.com/lifestyle/if-you-want-to-control-blood-sugar-then-eat-only-fenugreek-based-things-sugar-level-will-never-increase-2592268/amp" target="_self">ब्लड शुगर कंट्रोल रखना है तो खाएं सिर्फ यह एक चीज, कभी नहीं बढ़ेगा शुगर लेवल</a></div>
[ad_2]
Source link