सरपट भाग रहे रेलवे स्टॉक्स की रफ्तार पर ब्रेक, भारी गिरावट में 14 फीसदी तक टूटे आज ये रेलवे शेयर

[ad_1]

Railway PSU stocks Decline: रेलवे शेयर लगातार कई दिन से सरपट भाग रहे थे लेकिन आज उनकी रैली थम गई. शेयर बाजार की भारी गिरावट में रेलवे पीएसयू स्टॉक की तेजी रुक गई और ये गिरावट के दायरे में जा गिरे. प्रॉफिट बुकिंग या मुनाफावसूली के चलते पांच प्रमुख रेलवे शेयरों ने जोरदार बिकवाली दिखी और ये 7 फीसदी से 14 फीसदी तक की गिरावट के साथ बंद हुए.

पांच रेलवे स्टॉक्स जो भारी गिरावट पर बंद हुएो

आईआरएफसी
रेल विकास निगम
इरकॉन इंटरनेशनल
आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन)
रेलटेल कॉरपोरेशन

पिछले हफ्ते ये पांच रेलवे स्टॉक्स 58 फीसदी तक चढ़े थे

पिछले हफ्ते कई मुख्य इंडाइसेज के लाल निशान में जाने के बावजूद इन पांच रेलवे पीएसयू स्टॉक्स ने 58 फीसदी का उछाल दिखाया था. 1 फरवरी को आने वाले बजट में केंद्र सरकार की ओर से रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए बड़ा निवेश जारी करने की उम्मीद बनी हुई है. इन शेयरों में ये तेजी इसी कारण दिखी है. इसके अलावा तीसरी तिमाही में रेलवे कंपनियों के नतीजे भी अच्छे रहने की उम्मीद है जिससे इनमें तेजी के ट्रेड को सपोर्ट मिला है.

जानें किस रेलवे शेयर में दिखी सबसे ज्यादा गिरावट

इरकॉन इंटरनेशनल का शेयर सबसे ज्यादा 13.53 फीसदी की गिरावट के साथ 230.95 रुपये पर बंद हुआ है. पिछले हफ्ते में इसमें 37 फीसदी की शानदार रैली दर्ज की गई थी. आज की भारी गिरावट के बाद भी इरकॉन का शेयर जनवरी के महीने में अब तक 38.62 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.

बाकी शेयरों का हाल जानें

रेलटेल कॉरपोरेशन का शेयर आज 12.61 फीसदी टूटकर बंद हुआ है और 388 रुपये पर क्लोज हुआ. इस महीने ये शेयर 18 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) का शेयर आज 10 फीसदी फिसलकर बंद हुआ है और 288.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. पिछले हफ्ते शेयर 204.25 रुपये प्रति शेयर से बढ़कर 320 रुपये प्रति शेयर पर आ गया था और इसने 57.61 फीसदी का रिटर्न दिया था.

आईआरएफसी का शेयर आज 7.83 फीसदी की गिरावट के साथ 162.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ लेकिन इसने पिछले हफ्ते 55.42 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है.

आईएरसीटीसी के शेयर ने 8.28 फीसदी की गिरावट दिखाई और ये 942 रुपये पर बंद हुआ है.

ये भी पढ़ें

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *