सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका, 30 हजार से ज्यादा पद पर निकली भर्ती, 10वीं पास करें अप्लाई

[ad_1]

India Post GDS Recruitment 2023: इंडिया पोस्ट की ओर से एक भर्ती अधिसूचना जारी की गई है. जिसके अनुसार ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पद पर बंपर भर्ती की जाएगी. इन पद के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 23 अगस्त है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी 24 अगस्त से लेकर 26 अगस्त तक आवेदन फॉर्म को एडिट कर पाएंगे. उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए भी अप्लाई कर सकते हैं.

इस भर्ती अभियान के जरिए 30041 पद पर भर्ती की जाएगी. आवेदन करने वाले उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित गणित और अंग्रेजी के साथ 10वीं पास होना चाहिए. उम्मीदवार को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए.

India Post GDS Recruitment 2023: उम्र सीमा

इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

India Post GDS Recruitment 2023: इतना देना होगा आवेदन शुल्क

भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस अभियान के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.  

India Post GDS Recruitment 2023: कैसे करें आवेदन

  • स्टेप 1: अभ्यर्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें.
  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार जरुरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • स्टेप 6: अब उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें.
  • स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड करें.
  • स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें.

डायरेक्ट लिंक के जरिए करें आवेदन

लिंक पर क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन

यह भी पढ़ें- AIIMS में निकली वैकेंसी, 56 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी, जल्द करें आवेदन

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *