समस्याओं को चुटकी में सुलझा देंगे आपके 2 काम, खुशियां नहीं छोड़ेगी दामन

[ad_1]

Motivational Quotes: निराशा का अंधेरा भले ही कितना ही घना क्यों न हो उजाले की पतली सी किरण उससे पार पाने की उम्मीद जगा देती है. समस्याएं भी ऐसी ही है, इन्हें आपके विचार और व्यवहार बढ़ा भी सकते हैं और उनसे राहत भी दिला सकते हैं. बस जरुरत है तो सही समय, सही निर्णय लेने की. आपके दो ऐसे काम है जो हर संकट की घड़ी से आपको बचा सकते हैं.

क्रोध के समय थोड़ा रुक जाएं,

और गलती के समय थोड़ा झुक जाएं,

तो दुनिया की सब समस्याएं हल हो जाएगी.

दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर हैं,

खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख,

तू भी एक सिकंदर हैं.

मंजिलें क्या है रास्ता क्या है

हौसला हो तो फासला क्या है

पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,

कठिनाई और संघर्ष सहे बिना,

अच्छे दिन नही आते.

बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों,

लेकिन उनका लगातार बरसना,

बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है,

वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी,

जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं.

जब तक शिक्षा का मकसद,

नौकरी पाना होगा,

तब तक समाज में नौकर ही पैदा होंगे,

मालिक नहीं.

लाखों ठोकरों के बाद भी संभालता रहूँगा

गिरकर फिर से उठूंगा और चलता रहूँगा.

ज़िन्दगी में अगर बुरा वक़्त नहीं आता

तो अपनों में छुपे हुए गैर

और गैरों में छुपे हुए अपनों

का कभी पता न चलता.

ज़िन्दगी को हमेशा मुस्कुराकर गुज़ारो.

क्योंकि, तुम ये नहीं जानते की

यह कितनी बाकी हैं.

लक्ष्य बड़ा हो तो असफलताओं से नही डरना चाहिए

क्योंकि बड़ी खाई को छोटी छलांग से पार नही कर सकते है.

हम में से बहुत से लोग अपने सपनों को नही जी रहे है

क्योंकि हम अपने डर को जी रहे है.

प्रत्येक अनुभव से शक्ति, साहस और आत्मविश्वास मिलता है

जिससे आपके चेहरे पर डर का आना बंद हो जाता है

जीवन में कभी हताश न हों, आपका जीवन वही है जहां से आपने शुरू किया था

और आज आप वही बन गये हैं जैसा आपने इसे बनाना चाहा.

Pitru Paksha 2023: कैसे पता करें कि घर में पितृ दोष है ? उपाय नहीं किया तो 7 पीढ़ियां तक झेलना पड़ेगा दंश

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *