सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा दिन, जानें धन, जॉब, शिक्षा, भाग्य आदि को लेकर अपना राशिफल

[ad_1]

25 January Today Horoscope: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 12 राशियों में हर राशि का स्वामी ग्रह होता है, जिसके आधार पर ही राशिफल का आंकलन किया जाता है. आज गुरुवार का दिन किस राशि के लिए कैसा रहने वाला है, यह काफी हद तक ग्रह-नक्षत्रों की चाल पर भी निर्भर करता है.

ज्योतिष गणना के अनुसार आइए जानते हैं, गुरुवार 25 जनवरी, 2024 का दिन मेष से लेकर मीन सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा. आज किन्हें मिलेगा भाग्य का लाभ और किन्हें होगी निराशा. यहां पढ़ें सभी 12 राशियों का आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal)-

मेष राशि (Aries)-

  • दिन – मेष राशि वालों के लिए दिन कुछ तनाव वाला रह सकता है. व्यर्थ की उलझने परेशान कर सकती हैं, महत्वपूर्ण कार्यों को करने से पहले गंभीरता से सोच विचार कर लें.
  • धन- मेष राशि वालों के लिए धन की स्थिति सामान्य रहेगी. धन प्राप्ति के लिए कुछ प्रयास करने की आवश्यकता पड़ेगी. मेहनत से धन अर्जित करेंगे.
  • जॉब था व्यवसाय- जब तथा व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा. वह अपने कार्यों में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे. व्यवसाय करने वाले जातक भी व्यवसाय में लाभ प्राप्ति करेंगे.
  • जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन सामान्य रहेगा. संबंधों में मधुरता बनी रहेगी.
  • भाग्य- भाग्य साथ देने वाला है। शिव चालीसा का पाठ करें.
  • शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन अच्छा रहेगा. विद्यार्थियों के लिए शिक्षा में उन्नति के अच्छे अवसर मिलने वाले हैं.

वृषभ राशि (Taurus)-

  • दिन – वृषभ राशि वालों के लिए दिन मित्रों तथा भाई-बहन से संबंधित लाभ वाला रहेगा और कड़ी मेहनत के अच्छे परिणाम मिलने वाले हैं.
  • धन- धन को लेकर स्थिति मिले-जुले प्रभाव वाली रहेगी. व्यर्थ की चीजों पर धन ना खर्चें. हो सके तो पैसा उधार देने से बचें.
  • जॉब था व्यवसाय- जब तथा व्यवसाय को लेकर दिन थोड़े संघर्ष वाला रहेगा. कड़ी मेहनत के बाद सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. लंबे समय तक मेहनत करना पड़ सकता है.
  • जीवन साथी- जीवनसाथी से कुछ मनमुटाव हो सकता है इसलिए विवादों से किनारा करें.
  • भाग्य- भाग्य साथ देगा. अपने से बड़ी आयु के समझदार लोगों की सलाह काम आएगी.
  • शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर भी दिन कुछ चिंता वाला रहेगा. संतान के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता हो सकती है तथा शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का मन कुछ बेचैन रह सकता है.

मिथुन राशि (Gemini)-

  • दिन – मिथुन राशि वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा. धन लाभ के योग बन रहे हैं. परिवार के साथ समय बिताना लाभ देगा.
  • धन- धन को लेकर दिन बढ़िया रहेगा. कड़ी मेहनत का परिणाम अच्छे धन के रूप में मिल सकता है तथा मित्रों के सहयोग से भी धन प्राप्ति के रास्ते खुलेंगे. यदि मित्रों को धन उधार दिया हो तो उनसे वापस मिलने की उम्मीद की जा सकती है.
  • जॉब था व्यवसाय- जॉब तथा व्यवसाय को लेकर दिन अच्छा रहेगा. जो लोग जॉब करते हैं उनसे ऊपर के अधिकारी भी प्रसन्न रहेंगे तथा नीचे कार्य करने वाले अधिकारियों का भी पूरा सहयोग मिलेगा. व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए धन लाभ के अच्छे अवसर मिलने वाले हैं.
  • जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन शुभ है. जीवनसाथी की सलाह से अपने महत्वपूर्ण कार्यों को ऊंची उड़ान दे सकते हैं तथा बेहतरीन परिणाम हासिल करेंगे. वैवाहिक जीवन में भी मधुरता बनी रहेगी.
  • भाग्य- भाग्य को लेकर दिन अच्छा रहेगा. कुछ ना कुछ गुप्त रूप से सहायता मिलती रहेगी जो संकटों से निकालेगी.
  • शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन अच्छा रहेगा. संतान की तरफ से कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है तथा शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के लिए भी अध्ययन करने के लिए अच्छा दिन है.

कर्क राशि (Cancer)-

  • दिन – कर्क राशि वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा. अपने लिए समय निकालेंगे तथा अपने शौक पूरे करेंगे मनोरंजन के लिए किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं.
  • धन- धन की स्थिति भी अच्छी रहेगी तथा पर्याप्त लाभ मिलेगा. जीवनसाथी की तरफ से भी धन लाभ की संभावना रहेगी.
  • जॉब था व्यवसाय- जब तथा व्यवसाय को लेकर दिन अच्छा रहेगा. जॉब करने वाले जातकों के लिए प्रशंसा के अवसर हैं तथा व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए भी धन लाभ की स्थिति अच्छी रहेगी.
  • जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर कुछ वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, इसलिए विवादों से बचने का प्रयास करें.
  • भाग्य- भाग्य के भरोसे रहना इतना उचित प्रतीत नहीं हो रहा है. इसलिए स्वयं की मेहनत पर विश्वास रखें.
  • शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर कुछ चिंता वाला दिन रह सकता है और पढ़ाई में मन लगाने में दिक्कत हो सकती है.

सिंह राशि (Leo)-

  • दिन – सिंह राशि वालों के लिए दिन संघर्ष वाला रहेगा. व्यर्थ की दौड़ भाग करनी पड़ सकती है.
  • धन- धन को लेकर परिस्थितियों मिले-जुले स्वभाव वाली रहेगी, धन आता जाता रहेगा.
  • जॉब था व्यवसाय– जॉब तथा व्यवसाय करने वाले जातकों को अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता है. समझदारी से काम लेना पड़ेगा जब तथा व्यवसाय दोनों में ही जल्दबाजी में निर्णय न करें.
  • जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर भी कुछ मनमुटाव रह सकते हैं, जितना हो सके शांतिपूर्वक बातचीत करें.
  • भाग्य- भाग्य अच्छा रहेगा. संतान की मदद से समस्याओं का समाधान होगा तथा अपने ज्ञान का सदुपयोग करें.
  • शिक्षा तथा सन्तान- संतान संबंधित दिन मिले-जुले स्वभाव वाला रहेगा तथा शिक्षा में भी कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं.

कन्या राशि (Virgo)

  • दिन – कन्या राशि वालों के लिए दिन धन प्राप्ति के साधनों की दृष्टि से अच्छा रहेगा तथा लाभ की संभावनाएं भी अधिक है.
  • धन- धन की दृष्टि से दिन शुभ है तथा वाहन और प्रॉपर्टी से भी धन लाभ हो सकता है.
  • जॉब था व्यवसाय- जब तथा व्यवसाय में उन्नति के योग बने हैं. नए प्रस्तावों पर विचार करें यह सफलता के मार्ग खोल सकते हैं.
  • जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन मिले-जुले स्वभाव वाला रहेगा. गलतफहमियां परेशान कर सकती हैं.
  • भाग्य- भाग्य को भी दृष्टि से भी दिन अच्छा है. यदि कोई परेशानी हो तो माता की सलाह अवश्य लें.
  • शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन मिले-जल स्वभाव वाला रहेगा. अनावश्यक चिंताएं परेशान कर सकते हैं.

तुला राशि (Libra)-

  • दिन – तुला राशि वालों के लिए दिन उन्नति वाला है तथा कड़े परिश्रम का अच्छा फल मिलेगा.
  • धन- धन की दृष्टि से दिन समृद्धि वाला है तथा प्रॉपर्टी से लाभ प्राप्ति के योग भी बना रहे हैं.
  • जॉब था व्यवसाय- जब तथा व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए दिन सफलता वाला रहेगा. कठिन कार्यों को मेहनत से पूरा करेंगे तथा प्रशंसा प्राप्त करेंगे.
  • जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन अच्छे परिणाम वाला रहेगा. जीवनसाथी की मदद से धन लाभ हो सकता है.
  • भाग्य- भाग्य से ज्यादा अपनी मेहनत पर विश्वास रखें. आपकी मेहनत आपको सफलता दिलाएगी.
  • शिक्षा तथा सन्तान- संतान को लेकर दिन बहुत अच्छा है. शुभ समाचार सुनने को मिलेंगे तथा शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के लिए भी दिन अच्छा रहेगा. रिसर्च वर्क करने वाले विद्यार्थियों को विशेष लाभ प्राप्ति के योग हैं.

वृश्चिक राशि (Scorpio)-

  • दिन- वृश्चिक राशि वालों के लिए दिन भाग्य भाग्यशाली रहेगा. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ सकती है.
  • धन- धन की परिस्थितियों भी सामान्य रहेगी. आवश्यकता अनुसार धन आपके पास उपलब्ध रहेगी.
  • जॉब था व्यवसाय- जब तथा व्यवसाय में मेहनत करने की आवश्यकता है मेहनत के सकारात्मक परिणाम मिलेंगे
  • जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर छोटे-मोटे झगड़ा होने की संभावना रहेगी. पारिवारिक मसलों को परिवार में ही सुलझा दें.
  • भाग्य- दिन भाग्यशाली रहेगा तथा उच्च अधिकारियों द्वारा सराहना मिलेगी.
  • शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए दिन कुछ अड़चनों वाला रह सकता है. उलझने परेशान करते रहेंगे तथा संतान पक्ष से भी मन कुछ उखड़ा रह सकता है.

धनु राशि (Sagittarius)

  • दिन – धनु राशि वालों के लिए दिन चिंता कार्यक्रम सकता है. आकस्मिक संकट परेशान कर सकते हैं. माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है.
  • धन- धन की परिस्थितियों कुछ बिगड़ सकती है, अचानक धन व्यय हो सकता है.
  • जॉब था व्यवसाय- जॉब तथा व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए भी दिन कुछ संघर्ष वाला रहेगा. व्यवसाय करने वाले जातक विशेष तौर पर सचेत रहें धन हानि उठानी पड़ सकती है.
  • जीवन साथी- जीवन साथी को लेकर दिन प्रभाव वाला रहेगा.
  • भाग्य- परिवार की सलाह से भाग्य संभाल सकता है तथा खराब समय में अपना धन काम आने वाला है.
  • शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा को लेकर दिन सामान्य है तथा संतान को लेकर भी परिस्थितियां अच्छी हैं.

मकर राशि (Capricorn)-

  • दिन – मकर राशि वालों के लिए दिन बेहतरीन रहने वाला है. जीवनसाथी से शुभ समाचार सुनने को मिल सकते हैं.
  • धन- धन की परिस्थितियों सामान्य रहेगी छोटे-मोटे खर्चे चलाते रहेंगे.
  • जॉब था व्यवसाय- जब तथा व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए दिन कुछ संघर्ष वाला रहेगा. व्यर्थ की बहुत दौड़ करनी पड़ सकती है.
  • जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन अच्छा रहेगा. पारिवारिक संबंधों में मधुरता बनी रहेगी.
  • भाग्य- भाग्य कुछ दिक्कत वाला रह सकता है संघर्षों से सामना होगा. कार्य में रुकावटें अधिक हो सकती है.
  • शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन कुछ मिले-जुले प्रभाव वाला रहेगा. संतान से झगड़ा बहस आदि की संभावना रहेगी.

कुम्भ राशि (Aquarius)-

  • दिन – कुंभ राशि वालों के लिए दिन मिश्रित प्रभाव वाला रहेगा. शत्रुओं द्वारा परेशान किया जा सकता है. शत्रुओं के षड्यंत्र से बचें वैसे तो षड्यंत्र सामने आ ही जाएंगे.
  • धन- धन को लेकर परिस्थितियों कुछ दिक्कत वाली रह सकती हैं. कर्ज लेने या देने की आवश्यकता हो सकती है.
  • जॉब था व्यवसाय- व्यवसाय को लेकर दिन अच्छा है, लेकिन जॉब करने वाले जातकों के लिए कुछ परेशानियों का सामना प्रतीत होता है.
  • जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन कुछ चिंता वाला है. यदि कोई झगड़ा विवाद चल रहा हो तो उसमें बहुत सी चीज सामने आ सकती है.
  • भाग्य- भाग्य भी कुछ प्रबल प्रतीत नहीं होता है संघर्ष अधिक रहेगा.
  • शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन अच्छा है. शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी, विशेष तौर पर जो मेडिकल फील्ड या बैंक की फील्ड से हैं उनके लिए लाभदायक दिन है.

मीन राशि (Pisces)-

  • दिन – मीन राशि वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा. संतान पक्ष से अच्छे परिणाम मिलेंगे तथा शुभ समाचार सुनने को मिलेंगे.
  • धन- धन की स्थिति अच्छी बनी रहेगी धन के नए मार्ग खुल सकते हैं या कहीं से अचानक धन लाभ हो सकता है.
  • जॉब था व्यवसाय- जब तथा व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए दिन उन्नति वाला रहेगा. विशेष तौर पर व्यवसाय करने वाले जातक अपने लिए नए-नए तरीकों से लाभ अर्जित करेंगे.
  • जीवन साथी- जीवनसाथी से लाभ प्राप्ति के योग हैं. पारिवारिक संबंधों में मधुरता बनी रहेगी तथा अपने करियर के मामले में जीवनसाथी की सलाह ले सकते हैं.
  • भाग्य- भाग्य शानदार रहेगा. समाज में अच्छी प्रतिष्ठा की परिस्थितियां बनेंगे.
  • शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा को लेकर भी दिन अच्छा रहेगा. संतान की तरफ से शुभ समाचार सुनने को मिलेंगे तथा विद्यार्थियों को नया ज्ञान अर्जित करने के अवसर मिलेंगे.

ये भी पढ़ें:  24 January Today Horoscope: 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, मेष राशि से मीन राशि तक का जानें राशिफल

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *