सभी अनुमानों को पीछे छोड़ भारत की जीडीपी ने लगाई लंबी छलांग, दूसरी तिमाही में रही 7.6%

[ad_1]

GDP Data for 2nd Quarter Of 2023-24: मौजूदा वित्त वर्ष 2023 -24 की दूसरी तिमाही जुलाई से सितंबर (July-September) के बीच देश की अर्थव्यवस्था ने 7.6 फीसदी के दर से विकास किया है. इसी वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल से जून के दौरान जीडीपी 7.8 फीसदी रही थी. जबकि बीते वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में जीडीपी 6.2 फीसदी रही थी. आरबीआई ने दूसरी तिमाही में 6.5 फीसदी जीडीपी रहने का अनुमान जताया था. यानि दूसरी तिमाही में आरबीआई के अनुमान से तेज गति से देश की अर्थव्यवस्था ने विकास किया है. 

41.74 लाख करोड़ रुपये रही जीडीपी

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (Ministry of Statistics & Programme Implementation) की ओर से दूसरी तिमाही (2nd Quarter) के लिए जीडीपी के आंकड़े जारी किया गया है. डेटा के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में जीडीपी 41.74 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जो बीते वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 38.17 लाख करोड़ रुपये रही थी.

सेक्टरों का हाल 

NSO की ओर से जारी आंकड़े में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का ग्रोथ रेट 13.9 फीसदी रहा है जो बीते वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में -3.8 फीसदी रही थी.  कृषि क्षेत्र का विकास दर दूसरी तिमाही में 1.2 फीसदी रही है जबकि 2022-23 की दूसरी तिमाही में 2.5 फीसदी रही थी.  कंस्ट्रक्शन सेक्टर का ग्रोथ रेट 13.3 फीसदी रही है जबकि पिछले साल की दूसरी तिमाही में 5.7 फीसदी रही थी.  

इसी तरह ट्रेड, होटल, ट्रांसपोर्ट, कम्युनिकेशन और ब्रॉडकास्टिंग से जड़ी सेवाओं का ग्रोथ रेट 4.3 फीसदी रही है जो 2022-23 की दूसरी तिमाही में 15.6 फीसदी रही थी. फाइनेंशियल, रियल एस्टेट और प्रोफेशनल सर्विसेज का ग्रोथ रेट 6  फीसदी रहा है जो बीते वर्ष की दूसरी  तिमाही में 7.1 फीसदी रही थी. इलेक्ट्रिसिटी, गैस और वॉटर सप्लाई और दूसरी यूटिलिटी सर्विसेज का ग्रोथ रेट मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 10.1 फीसदी रही है जो बीते वर्ष समान अवधि में 6 फीसदी रही थी.  

 

ये भी पढ़ें 

Destination Weddings: डेस्टिनेशन वेडिंग का बढ़ा क्रेज, पर विदेश नहीं इन जगहों पर शादी करना ज्‍यादा पसंद कर रहे लोग

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *