सपा नेता अनुराग भदौरिया की पत्नी अनुपमा राग का गाना वायरल, महिलाओं को समर्पित किया ‘आवाज दो’

[ad_1]

नारी शक्ति को सलाम कहते हुए पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में सपा नेता अनुराग भदौरिया की पत्नी और पीसीएस अफसर अनुपमा राग का गाना आवाज दो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अनुपमा ने यह गाना इंटरनेशनल विमेंस डे 2024 के मौके पर महिलाओं को समर्पित किया है. 

कौन हैं अनुपमा राग?

लखनऊ की रहने वाली अनुपमा राग पीसीएस अफसर हैं. वह लखनऊ में ही जीएसटी डिप्टी कमिश्नर के पद पर तैनात हैं. इसके अलावा बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर भी हैं. वह अपनी सुरीली आवाज से सजे गानों से कई फिल्मों में जान फूंक चुकी हैं. इन फिल्मों में माधुरी दीक्षित की गुलाबी गैंग, संजय दत्त की जिला गाजियाबाद और ओम पुरी की बिन बुलाए बाराती आदि शुमार हैं. 

संगीत से नहीं था दूर-दूर तक लेना-देना

बता दें कि अनुपमा का म्यूजिक बैकग्राउंड से कोई भी ताल्लुक नहीं था. उनके दादा और नाना सेंट्रल मिनिस्टर थे, जबकि पिता आईपीएस अफसर हैं. इसके अलावा अनुपमा की दोनों बहनें भी सिविल सर्वेंट हैं. कुल मिलाकर उनके परिवार के अधिकतर लोग सरकारी अफसर रहे. अनुपमा ने खुद भी हिंदी लिटरेचर में पीसीएस किया था. इसके बाद उन्होंने संगीत की दुनिया में भी जमकर नाम कमाया.

सपा नेता संग की थी लव मैरिज

गौर करने वाली बात यह है कि अनुपमा राग ने सपा नेता अनुराग भदौरिया के साथ लव मैरिज की थी. दरअसल, दोनों की पहली मुलाकात दिल्ली में हुई थी और यह सिलसिला लखनऊ में भी जारी रहा. धीरे-धीरे दोनों इश्क के रास्ते पर आगे बढ़ते चले गए और सात फेरों के बंधन में बंध गए. बता दें कि अनुपमा ने कोविड महामारी के दौरान लोगों को संक्रमण से बचने की सीख देने वाला गाना भी गाया था.

अब महिलाओं को समर्पित किया ‘आवाज दो’

अनुपमा ने इंटरनेशनल विमेंस डे के मौके पर अपना नया गाना जारी किया है. आवाज दो के नाम से जारी इस गाने के बोल भी बेहद खूबसूरत हैं. गाने के बोल इस तरह हैं. ख्वाब देखेंगे हम, हक हमारा भी है, जितना सबका है हिस्सा, हमारा भी है… चांद पे नाम लिखने का है हौसला, कुछ भी कर जाएं, कर लें जो हम फैसला… सोशल मीडिया पर यह गाना जमकर वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक करीब 50 हजार लोग इस गाने को देख चुके हैं. बता दें कि अपनी आवाज से सजाने से पहले अनुपमा ने खुद ही इस गाने को कम्पोज भी किया है. 

यह भी पढ़ें: रेलवे भी महिलाओं को देता है ये खास सुविधाएं, सफर को बना देता है मंगलमय

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *