सद्गुरु के महाशिवरात्रि समारोह में शामिल होंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, शंकर महादेवन देंगे प्रस्तुति

[ad_1]

Isha Foundation, Sadguru Mahashivratri 2024: 8 मार्च 2024 को महाशिवरात्रि पर कोयंबटूर स्थित ईशा योग सेंटर में आदियोगी स्थल पर एक बड़ा आयोजन हो रहा है, जिसका नाम है ‘एक रात शिव के साथ’. आध्यात्मिक गुरु सदगुरू जग्गी वासुदेव के इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankar) शिरकत करेंगे.

महाशिवरात्रि का ये प्रोग्राम शाम 6 बजे से शुरू होकर सुबह 6 बजे तक चलेगा. इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. आइए जानते हैं ईशा फाउंडेशन के महाशिवरात्रि कार्यक्रम में कौन से बड़े कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.

शंकर महादेवन के अलावा इन बड़े कलाकारों की प्रस्तुति

इस महोत्सव में कई प्रसिद्ध कलाकारों की संगीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी. ईशा महाशिवरात्रि 2024 में शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan), गुरदास मान (Gurdas maan), पवनदीप राजन (Pawandeep rajan), रतिजत भट्‌टाचार्जी (Rathijith Bhattacharjee), महालिंगम (, Mahalingam), मूरालाला मारवाड़ा (Mooralal Marwada) रैपर ब्रोधा वी, पैराडॉक्स, (Rappers like Brodha V, Paradox, MC Heam) फ्रेंच म्यूजिशियन अपनी प्रस्तुति देंगे. Mahashivratri 2024: सद्गुरु के महाशिवरात्रि समारोह में शामिल होंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, शंकर महादेवन देंगे प्रस्तुति

पहली बार PVR-INOX करेगा लाइवस्ट्रीम (⁠PVR INOX to Livestream 12 hour Mahashivaratri Program)

ईशा महाशिवरात्रि 2024 समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग आनलाइन माध्यम से 22 भाषाओं में की जाएगी. अंग्रेजी, तमिल, हिन्दी, तेलुगू,कन्नड़, मराठी सहित अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में महत्वपूर्ण टेलीविजन नेटवर्क पर इसका प्रसारण होगा. पिछले साल 140 मिलियन लोग इस कार्यक्रम से जुड़े थे.  इस साल पहली बार PVR-INOX चुनिंदा स्क्रीन पर 12 घंटे के महाशिवरात्रि कार्यक्रम का लाइवस्ट्रीम करेगा.

महाशिवरात्रि 2024 कार्यक्रम अनुसूची (Sadguru Mahashivratri Event Schedule)

  • पंच भूत आराधना – शाम 06.15
  • लिंग भैरवी महायात्रा – शाम 06.40
  • आदियोगी दिव्य दर्शन – शाम 07.15
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम – शाम 07.40
  • सद्गुरु के साथ मध्य रात्रि ध्यान – रात 10.00
  • प्रसिद्ध कलाकारों की परफॉर्मेंस – देर रात 01.15
  • सद्गुरु प्रवचन – प्रात: 03.30
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम – प्रात: 03.50
  • कार्यक्रम का समापन – प्रात: 05.45

Mahashivratri 2024: सद्गुरु के महाशिवरात्रि समारोह में शामिल होंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, शंकर महादेवन देंगे प्रस्तुति

Holika Dahan 2024: राक्षसी थी होलिका, फिर क्यों होलिका दहन पर की जाती है इसकी पूजा, जानें महत्व, कथा

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *