सज गया मां का दरबार…नवरात्रि पर प्रियजनों को मां की भक्ति से भरे संदेश भेजकर दें शुभकामनाएं

[ad_1]

Happy Shardiya Navratri 2023 Wishes: शारदीय नवरात्रि का आगाज 15 अक्टूबर 2023 से हो रहा है. समापन 24 अक्टूबर 2023 को होगा. इस साल मां जगदंबा हाथी पर सवार होकर आएंगी. देवी के भक्त पहले दिन घटस्थापना कर धूमधाम से माता रानी की प्रतिमा को स्थापित करते हैं और 9 दिन तक शक्ति साधना का पर्व मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार शारदीय नवरात्रि के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवमी तिथि तक चलता है.

इस दौरान मां की उपासना के लिए जगराता, गरबा, पूजा, पाठ, मंत्र जाप, भजन किए जाते हैं. शारदीय नवरात्रि का त्योहार पूरे देश में मनाया जाता है. देवी के आगमन पर लोग अपने रिश्तेदारों, दोस्तों को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं भेजते हैं. हम आपके लिए इस साल नवरात्रि की कुछ चुनिंदा शुभकामनाएं लेकर आए हैं जो आप माता रानी के भक्तों को भेजकर उन्हें नवरात्रि की बधाई दे सकते हैं.

मां की आराधना का ये पर्व हैं
मां के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं

सर्व मंगल मांगल्ये, शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी, नारायणी नमोस्तुते
शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं

जीवन में जब संकट आता हैं,
हर पल मन घबराता है
माँ की भक्ति में दुःख का पता नहीं चलता
कुछ दिन में सुख का फूल खिल जाता हैं.
शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं

मां भक्तों के हृदय को जान लेती हैं,
भक्तों के मन को पहचान लेती हैं,
मां इस दुनिया के कण-कण में है
मां सबके कर्मों का फल देती हैं.

दिव्य है आंखों का नूर
करती हैं संकटों को दूर
मां की छवि है निराली
नवरात्रि में आई है खुशहाली

मां को देख खुशियों से भर गया मेरा संसार
कितना सुंदर सजा है देखो मां का दरबार
जन-जन का मन अब तो हर्षित है
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आईं आपके द्वार

मां भरती झोली खाल
मां अम्बे वैष्णो वाली
मां संकट हरने वाली
मां विपदा मिटाने वाली

या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता। 
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

Shardiya Navratri 2023: ‘नवरात्रि’ इस बार है बहुत खास, 9 दिन बन रहे हैं अति दुर्लभ योग, मां की बरसेगी कृपा

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *