[ad_1]
<p>टाटा समूह की विमानन कंपनी विस्तारा को दो सप्ताह से चले आ रहे संकट से कुछ राहत मिल सकती है. समूह की ही विमानन कंपनी एअर इंडिया संकट में फंसी विस्तारा को उबारने के लिए जरूरी मदद भेजने वाली है.</p>
<h3>डेपुटेशन पर मिलेंगे एअर इंडिया के पायलट</h3>
<p>पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, एअर इंडिया की ओर से विस्तारा को ए320 फैमिली के विमानों को उड़ाने के लिए पायलट भेजे जाएंगे. नैरो बॉडी वाले इन विमानों को उड़ाने के लिए एअर इंडिया के पायलट डेपुटेशन पर विस्तारा भेजे जाएंगे. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि नियामकीय मंजूरियां मिलने के बाद एअर इंडिया के पायलटों को विस्तारा के विमान उड़ाने के लिए बहाल किया जा सकेगा.</p>
<h3>इस तरह बढ़ा विस्तारा का संकट</h3>
<p>विस्तारा के सामने अभी पायलटों की कमी का संकट खड़ा हो गया है, जिसके चलते उसे सैकड़ों उड़ानों को रद्द करने पर मजबूर होना पड़ा है. दरअसल विस्तारा के कई पायलटों ने सैलरी के नए स्ट्रक्चर समेत विभिन्न कारणों से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया है. वहीं कई पायलट मास लीव पर चल गए हैं. इस संकट की शुरुआत पिछले सप्ताह की शुरुआत में हुई और सिर्फ 3 दिनों में ही विस्तारा की 150 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो गईं. इस पूरे महीने के लिए विस्तारा की करीब 10 फीसदी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. विस्तारा अभी हर रोज करीब 350 उड़ानों का परिचालन करती है.</p>
<h3>20-25 फीसदी बढ़ चुका है किराया</h3>
<p>विस्तारा के जिन पायलटों ने इस्तीफा दिया है और मास लीव पर गए हैं, उनमें से ज्यादातर ए320 एयरक्राफ्ट उड़ाने वाले फर्स्ट ऑफिसर हैं. विस्तारा के बेड़े में काफी संख्या में ए320 एयरक्राफ्ट हैं, जिन्हें कंपनी मुख्य तौर पर घरेलू उड़ानों में इस्तेमाल करती है. कंपनी की करीब 10 फीसदी डेली फ्लाइट कैंसिल होने के चलते विमानन यात्रियों को भी परेशानी हो रही है, क्योंकि विभिन्न रूट पर किराए में 20-25 फीसदी की तेजी आ चुकी है.</p>
<h3>मिल सकते हैं 30 से ज्यादा पायलट</h3>
<p>सूत्रों के अनुसार, एअर इंडिया से जिन पायलटों को डेपुटेशन पर विस्तारा भेजा जा सकता है, उनकी संख्या 30 से ज्यादा हो सकती है. एअर इंडिया के कुछ पायलट पहले से ही डेपुटेशन पर विस्तारा के विमानों को उड़ा रहे हैं. पहले से तैनात पायलट वाइड बॉडी बोइंग 787 विमानों को उड़ा रहे हैं. उनकी संख्या 24 है. अब पहली बार नैरा बॉडी ए320 विमानों के लिए भी विस्तारा को एअर इंडिया से डेपुटेशन पर पायलट मिलने वाले हैं.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="दालों की कीमतों पर लगाम लगाने की कवायद, केंद्र सरकार ने लिया ये एक्शन" href="https://www.abplive.com/business/central-govt-asks-states-to-enforce-stock-disclosure-of-pulses-by-traders-on-weekly-basis-2662453" target="_blank" rel="noopener">दालों की कीमतों पर लगाम लगाने की कवायद, केंद्र सरकार ने लिया ये एक्शन</a></strong></p>
[ad_2]
Source link