श्रीसंथ ने चुनी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय स्क्वाड, जानें रोहित शर्मा के लिए क्या कहा

[ad_1]

Team India For T20 WC 2024: पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्रीसंथ ने अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अभी से टीम इंडिया का चुनाव कर लिया है. 2007 टी20 वर्ल्ड कप विजेता गेंदबाज ने अपनी इस टीम में वर्ल्ड कप 2023 में ट्रॉफी चूकने वाली भारतीय टीम के कई चेहरों को शामिल किया है. उन्होंने कप्तानी को लेकर भी अपने दो मत रखे हैं.

अगला टी20 वर्ल्ड कप जून 2024 में खेला जाना है. वेस्टइंडीज और अमेरिका मिलकर इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे. इस टूर्नामेंट के लिए श्रीसंथ ने जिन 12 खिलाड़ियों को अपना फेवरेट बताया है, उनमें 10 खिलाड़ी हाल ही में संपन्न हुए वर्ल्ड कप में भारतीय दल का हिस्सा थे. कप्तान रोहित शर्मा भी इस लिस्ट में शामिल हैं. हालांकि श्रीसंथ का कहना है कि रोहित के अलावा यहां हार्दिक पांड्या भी कप्तानी के दावेदार होंगे.

‘रोहित खेलेंगे या नहीं..’
श्रीसंथ ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत करते हुए कहा, ‘रोहित शर्मा अब टी20 क्रिकेट में खेलेंगे या नहीं, यह एक बड़ा सवाल है. अगर वह खेलते हैं तो वह टीम के कप्तान होंगे क्योंकि उन्होंने कई सारे आईपीएल जीते हैं. रोहित और हार्दिक में से ही कोई कप्तान होगा और यह फैसला आगे परिस्थितियों के हिसाब से लिया जाएगा.’

ऋषभ पंत के लिए कही यह बात
श्रीसंथ ने अपनी इस भविष्यवाणी में ऋषभ पंत को भी शामिल किया है. वह कहते हैं, ‘अगर ऋषभ पंत फिट होते हैं तो उन्हें तीसरे विकेटकीपर के विकल्प के तौर पर टीम में रखना चाहिए. तीसरे विकेटकीपर के तौर पर इसलिए क्योंकि शायद उन्हें टीम इंडिया के सेट-अप में वापसी करने के लिए थोड़ा वक्त लगे. हमें मैच विजेता खिलाड़ी चाहिए. हमें ऐसा तो खिलाड़ी नहीं चाहिए जो सिर्फ टीम के आसपास रहे. हमें ऐसा खिलाड़ी चाहिए, जो क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हो और मुकाबले जीता सके. ऋषभ की लय पर निर्भर करेगा कि क्या वह पहले और दूसरे विकेटकीपर के तौर पर भी टीम का हिस्सा बन सकते हैं या नहीं.’

ऐसी है श्रीसंथ की टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज.

यह भी पढ़ें…

IND vs AUS Final: कोहली की स्लेजिंग पर क्या था लाबुशेन का जवाब? ऐसा है वर्ल्ड कप फाइनल के इस खास चैप्टर का राज

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *