[ad_1]
India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का रोमांच इस समय सभी क्रिकेट फैंस की बीच देखने को मिल रहा है. भारतीय टीम का अभी तक इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. सुपर-4 स्टेज में टीम इंडिया ने पाकिस्तान और उसके बाद श्रीलंका को मात देने के साथ फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. हालांकि श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में जब भारत ने जीत हासिल की तो उस मैच को लेकर पाकिस्तानी फैंस की सोच ने सभी को एक समय हैरानी में डाल दिया था.
भारत ने श्रीलंका को 41 रनों से रोमांचक मुकाबले में मात जरूर दी, लेकिन टीम इंडिया इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 213 रनों पर सिमट गई थी. इसके बाद पाकिस्तानी फैंस ने ऐसे आरोप लगाए की भारत इस मुकाबले को जानबूझकर हारना चाहता है जिससे पाकिस्तान की टीम फाइनल में ना पहुंच सके. हालांकि टीम इंडिया ने सभी को गलत साबित करते हुए मैच में शानदार तरीके से जीत हासिल की.
पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर ने इस बात को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि पाकिस्तानी क्या कर रहे हैं. मुझे समय नहीं आता. मीम्स और मैसेज आ रहे कि भारत इस मैच को जानबूझकर हारना चाहता है. आपका दिमाग ठीक है? लोग पागल हो गए हैं. वेल्लालागे ने क्या बेहतरीन गेंदबाजी की इस मैच में. दूसरी तरफ पाकिस्तान से फोन आ रहा है कि इंडिया जानबूझकर यह मैच हारना चाहता है.
शोएब ने आगे कहा कि भाई भारत क्यों हारना चाहेगा जब उन्हें पता है कि वह इस मैच में जीत हासिल करके सीधे फाइनल में पहुंच जायेंगे. लोग कुछ भी खबर चलाना शुरू कर देते हैं अगर चलानी है तो देखिए भारत ने किस तरह से एक छोटे स्कोर को भी बचाया. कुलदीप ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी की.
वहीं पाकिस्तान की एक पत्रकार आरफा फिरोज जैक ने ट्वीट कर लिखा कि यह बिल्कुल ही गलत बात है कि पाकिस्तान के लोग भारत की आलोचना कर रहे कि वह श्रीलंका के खिलाफ मैच हारना चाहती है, जिससे पाकिस्तान की टीम एशिया कप से बाहर हो जाए. भारत की टीम भी बाकी टीमों की तरह ही मैच जीतना चाहती है.
भारत को अब सुपर-4 में अपना आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है
एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंचने के बाद भारत को अभी सुपर-4 में एक मैच खेलना बाकी है जो उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ 15 सितंबर को होगा. इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में श्रेयस अय्यर की वापसी देखने को मिल सकती है जो पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ अनफिट होने की वजह से मुकाबला नहीं खेल सके थे.
यह भी पढ़ें…
PAK vs SL: पाकिस्तान के लिए डेब्यू मैच खेलेंगे जमान खान, पढ़ें अब तक कैसा रहा रिकॉर्ड
[ad_2]
Source link