[ad_1]
Ibrahim Zadran And Noor Ali Zadran: आपने कई बार सुना होगा कि उम्र महज़ एक नंबर है. क्रिकेट के मैदान पर एक ऐसा अनोखा कारनामा देखने को मिला, जिसे जान आप भी कहेंगे वाकई उम्र सिर्फ एक नंबर है. दरअसल श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे इकलौते टेस्ट में भतीजे ने चाचा को डेब्यू टेस्ट कैप दिया. ये कारनामा अफगानिस्तान टीम में देखने को मिला, जब इब्राहिम जादरान ने चाचा नूर अली जादरान को टेस्ट डेब्यू के लिए कैप दिया.
चाचा को डेब्यू कैप सौंपने के बाद इब्राहिम जादरान उनके साथ ओपनिंग पर भी उतरे. हालांकि पहली पारी में दोनों के बीच कोई साझेदारी नहीं हो सकी, क्योंकि इब्राहिम जादरान पारी की दूसरी ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. लेकिन दूसरी पारी में चाचा भतीजे ने 106 (258 गेंद) रनों की साझेदारी की.
22 साल के भतीजे ने 35 साल के चाचा को दी कैप
अफगानिस्तान के ओपनर इब्राहिम जादरान की उम्र 22 साल है, जबकि टेस्ट डेब्यू करने वाले उनके चाचा 35 साल के हैं. क्रिकेट के मैदान पर ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है, जब कोई प्लेयर अपने से बड़े उम्र के खिलाड़ी को डेब्यू कैप दे. इब्राहिम जादरान अब तक पांच टेस्ट खेल चुके हैं. जबकि, पहला टेस्ट खेलने वाले नूर अली जादरान अफगान टीम के लिए 51 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशन खेल चुके हैं.
डेब्यू टेस्ट में ऐसा रहा नूर का प्रदर्शन
डेब्यू टेस्ट खेल रहे नूर अली जादरान ने पहली पारी में 46 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 31 रन स्कोर किए. इसके बाद अफगानिस्तान की दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए उन्होंने 136 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 47 रनों की पारी खेली. हालांकि वो डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक लगाने से चूक गए.
अब तक ऐसा रहा नूर का व्हाइट बॉल करियर
नूर अली जादरान ने 2009 में अफगानिस्तान के लिए डेब्यू किया था, लेकिन उन्होंने टेस्ट डेब्यू करीब 15 साल बाद 2024 में किया. अब तक नूर ने 51 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. वनडे की 50 पारियों में नूर ने 24.81 की औसत से 1216 और टी20 इंटरनेशनल की 23 पारियों में 27.13 की औसत और 101.87 के स्ट्राइक रेट से 597 रन बना लिए हैं.
ये भी पढ़ें…
[ad_2]
Source link