[ad_1]
<p style="text-align: justify;">पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक नए विवाद में फंसते हुए नज़र आ रहे हैं. बांग्लादेश प्रीमियर लीग में एक ही ओवर में तीन नो बॉल फेंकने के बाद शोएब मलिक पर फिक्सिंग के आरोप लग रहे हैं. ये विवाद तब और बढ़ गया जब शोएब मलिक बीच में ही बांग्लादेश प्रीमियर लीग छोड़कर वापस आ गए. हालांकि अब शोएब मलिक की ओर से पूरे मामले पर सफाई पेश की गई है. शोएब मलिक का कहना है कि वह पहले से तय कार्यक्रम की वजह से बीपीएल बीच में ही छोड़कर दुबई वापस लौटे हैं. इससे पहले बीपीएल की फ्रेंचाइजी की ओर से भी मलिक के मामले पर बयान जारी किया गया.</p>
<p style="text-align: justify;">शोएब मलिक ने मैच फिक्सिंग से जुड़ी हुई बातों को सिरे से खारिज किया है. सोशल मीडिया बेवसाइट एक्स पर मलिक ने लिखा, ”मीडिया में मुझे लेकर कई तरह की खबरें चल रही हैं. ये सब बातें अफवाह हैं. मेरा लीग को बीच में छोड़कर जाना पहले से ही तय था. फ्रेंचाइजी और टीम के कप्तान तमीम इकबाल को इस बात की जानकारी थी. मैंने उनसे बात की थी. दुबई में मैंने पहले से ही कमिटमेंट कर रखी थी. इसलिए मैं बीच ही लीग को छोड़कर दुबई वापस लौट आया हूं.”</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मलिक का टीम ने किया बचाव</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मलिक ने आगे कहा, ”मैं अपनी टीम को बाकी बचे मैचों के लिए बेस्ट ऑफ लक वीश करना चाहता हूं. मैं हमेशा टीम के साथ खड़ा हूं. टीम को जब भी मेरी जरूरत होगी मैं टीम की मदद के लिए आगे तैयार रहूंगा. किसी भी तरह की झूठी बातों को नहीं फैलाया जाना चाहिए. इन सब बातों का काफी बुरा असर पड़ता है.”</p>
<p style="text-align: justify;">इससे पहले फ्रेंचाइजी के मालिक मिजानुर रहमान ने मलिक का बचाव किया. मिजानुर ने कहा कि मलिक काफी महान खिलाड़ी हैं और उन्होंने टीम के लिए हमेशा बेस्ट दिया है. रहमान ने सभी से अपील की कि बिना वजह का विवाद खड़ा नहीं होना चाहिए.</p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
[ad_2]
Source link