शेयर बाजार में तेजी का नया धमाका, ऐतिहासिक शिखर पर सेंसेक्स और निफ्टी

[ad_1]

Stock Market At Record High: भारतीय शेयर बाजार ने नया इतिहास रच दिया है और सेंसेक्स-निफ्टी ऑलटाइम हाई रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए हैं. बीएसई सेंसेक्स पहली बार 73,000 के पार निकला है और एनएसई निफ्टी ने पहली बार 22,300 के ऊंचे स्तर को छू लिया है. बैंक निफ्टी इंट्रा-डे में 47,000 के पार निकल गया है. 

निफ्टी और सेंसेक्स का नया रिकॉर्ड लेवल

एनएसई निफ्टी ने 22,312.65 का नया रिकॉर्ड हाई लेवल छू लिया है और पहली बार निफ्टी 22,300 के ऊपर निकला है. आज निफ्टी की शुरुआत 22,048.30 के लेवल पर हुई थी. बीएसई सेंसेक्स ने भी नया शिखर बनाया है और ये 73,590.58 के ऑलटाइम हाई लेवल पर चला गया है. इसकी शुरुआत आज 72,606 पर हुई थी और इंट्राडे में सेंसेक्स ने 1000 अंकों से ज्यादा का उछाल दिखा दिया है.

सेंसेक्स और निफ्टी का मौजूदा स्तर

दोपहर 1 बजे बीएसई सेंसेक्स 1068.38 अंक या 1.47 फीसदी उछलकर 73,568 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है और एनएसई निफ्टी 318.00 अंक या 1.45 फीसदी की उछाल के साथ 22,300.80 के स्तर पर बना हुआ है.

बीएसई पर चढ़ने वाले शेयर

बीएसई पर 3858 शेयरों में ट्रेड हो रहा है जिसमें से 2494 शेयर उछाल पर हैं और 1235 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. 130 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा जा रहा है. बीएसई पर 302 शेयरों में अपर सर्किट लगा हुआ है और 223 शेयर ऐसे भी हैं जो लोअर सर्किट पर ट्रेड कर रहे हैं. 

बाजार का बादशाह बना टाटा स्टील

टाटा स्टील बीएसई और एनएसई दोनों सूचकांकों पर टॉप गेनर के रूप में बादशाह बना हुआ है. बीएसई सेंसेक्स में 5.36 फीसदी और एनएसई निफ्टी पर 5.50 फीसदी की उछाल के साथ ट्रेड कर रहा है.

ये भी पढ़ें

Mutual Funds: म्यूचुअल फंडों की तेज हुई डिमांड, लगातार 35वें महीने बढ़ा निवेश

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *