[ad_1]
Stock Market Opening: शेयर बाजार की शुरुआत आज गिरावट पर हुई है. बीएसई का सेंसेक्स 73,800 के करीब खुला है और निफ्टी 22,400 से फिसलकर ओपनिंग दिखा पाया है.
कैसी रही मार्केट ओपनिंग
सेंसेक्स की शुरुआत 104.87 अंक या 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 73,767.42 पर हुई है और एनएसई का निफ्टी 22,371 पर खुला है. इसमें
34.35 अंक या 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ ओपनिंग हुई है.
बैंक और ऑटो शेयरों में देखी जा रही गिरावट
बैंक निफ्टी में 158 अंकों की गिरावट के बाद 47297 पर कारोबार कर रहा है जबकि आईटी शेयरों में आज 0.71 फीसदी की गिरावट बनी हुई है. आज बाजार के सेक्टरवार ट्रेड को देखें तो ऑटो, मेटल, पीएसयू बैंक, रियलटी और हेल्थकेयर इंडेक्स को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स में गिरावट हावी है. सबसे ज्यादा आईटी स्टॉक्स में कमजोरी देखी जा रही है.
बीएसई सेंसेक्स के शेयरों का हाल
सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 17 शेयरों में गिरावट बरकरार है. टाटा मोटर्स आज सबसे ज्यादा 4.73 फीसदी उछाल पर है और सेंसेक्स का टॉप गेनर है. इसके बाद एमएंडएम 1.28 फीसदी तो एसबीआई और एनटीपीसी 0.89 फीसदी ऊपर चढ़कर ट्रेड कर रहे हैं. भारती एयरटेल 0.52 फीसदी और टाइटन 0.37 फीसदी बढ़त पर हैं.
ये भी पढ़ें
World Richest Person: अमेजन के जेफ बेजोस बने दुनिया के सबसे रईस शख्स, एलन मस्क दूसरे स्थान पर फिसले
[ad_2]
Source link