शूटिंग में मेडल आना जारी, पुरुष टीम ने गोल्ड और महिला टीम ने सिल्वर पर निशाना लगाया

[ad_1]

Asian Games 2023 6th Day India: भारत को शूटिंग में गोल्ड और सिल्वर मेडल मिल गया है. 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भारत की महिला टीम ने सिल्वर अपने नाम किया, जो छठे दिन भारत का पहला मेडल रहा. इसके बाद 50 मीटर थ्री पी में पुरुष टीम के कमाल करते हुए गोल्ड अपने नाम किया. शूटिंग भारत की ओर से लगातार शानदार प्रदर्शन जारी है. 

स्वप्निल कुसाले, ऐशवरी तोमर, अखिल श्योराण की पुरुष टीम ने भारत को 50 मीटर रायफल थ्री पी इवेंट में गोल्ड दिलवाया. वहीं महिला टीम की ईशा, दिव्या और पलक की तिकड़ी ने देश को 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में सिल्वर जितवाया. शूटिंग में भारत अब तक कुल 15 मेडल्स जीत चुका है. पुरुष टीम ने गोल्ड जीतने के साथ-साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कायम किया. भारतीय टीम ने 1769 का स्कोर बनाया. वहीं चीन ने 1763 का स्कोर करते हुए सिल्वर अपने नाम किया. इसके अलावा साउथ कोरिया ने 1748 के स्कोर के साथ तीसरा स्थान हासिल कर ब्रॉन्ज अपने नाम किया. 

वहीं महिला टीम की बात करें तो ईशा, दिव्या और पलक की तिकड़ी ने दूसरे नंबर पर रहते हुए सिल्वर अपने नाम किया. गोल्ड मेज़बान चीन ने नंबर वन पर रहते हुए जीता. महिला भारतीय टीम की ओर से पहले राउंड में 287, दूसरे में 291, तीसरे में 286, चौथे में 293, पांचवें में 286 और छठे में 288 का स्कोर किया गया. 

भारत ने जीता 7वां गोल्ड

भारत ने अब तक का 7वां गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इस गोल्ड के साथ भारत मेडल टैली में पांचवें से चौथे नंबर पर आ गया है. कल भारत मेडल्स टैली के प्वाइंट्स टेबल में 6 गोल्ड के साथ पांचवें नंबर था. लेकिन अब भारतीय दल एक और गोल्ड जीत उज्बेकिस्तान को पछाड़ दिया है. उज्बेकिस्तान के नाम अब तक 6 गोल्ड दर्ज हैं. एशियाई खेलों में भारत की ओर लगातार शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. 

 

ये भी पढ़ें…

World Cup Warm-up Matches 2023: आज से शुरू होंगे विश्व कप वॉर्म-अप मुकाबले, जानें कब, कहां और किस से भिड़ेगा भारत



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *