Share Market Opening on 13 September: वैश्विक दबाव के कारण बुधवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजार की लगातार आठ दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया. शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों प्रमुख सूचकांक लगभग स्थिर हैं. आज के कारोबार में बैंकिंग व फाइनेंस शेयरों पर ज्यादा प्रेशर दिख रहा है.
शुरुआती कारोबार का रुझान
बीएसई सेंसेक्स ने आज कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ 67,188.64 अंक पर की. कुछ मिनटों के लिए सूचकांक ग्रीन जोन में गया, लेकिन फिर लुढ़क गया. सुबह के 10 बजे सेंसेक्स लगभग स्थिर था और 67,220 अंक से कुछ नीचे कारोबार कर रहा था. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स की ज्यादातर कंपनियों के शेयर नुकसान में थे. सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयर लाल निशान में थे.
निफ्टी ने भी कारोबार की धीमी शुरुआत की और सुबह के 10 बजे 20 हजार अंक से कुछ नीचे कारोबार कर रहा था. निफ्टी ने इसी सप्ताह पहली बार 20 हजार अंक के स्तर को पार किया है.
निफ्टी ने कल बनाया ये रिकॉर्ड
इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 67,221.13 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी एक दिन पहले 19,993.20 अंक पर रहा था. मंगलवार के कारोबार में निफ्टी ने नया रिकॉर्ड हाई भी बनाया था और अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर 20,110.35 अंक तक पहुंच गया था.
इन शेयरों में ज्यादा घट-बढ़
आज के कारोबार में बाजार पर वैश्विक दबाव दिख रहा है. शुरुआती कारोबार में बैंकिंग व फाइनेंस शेयर ज्यादा गिरे हुए हैं. शुरुआती कारोबार में बीएसई पर आईसीआईसीआई बैंक 1 फीसदी से ज्यादा के नुकसान में था. बजाज फिनसर्व भी करीब 1 फीसदी के नुकसान में था. दूसरी ओर आईटीसी सबसे ज्यादा तेजी में था और 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर कारोबार कर रहा था.
ब्रॉडर मार्केट को देखें तो ब्रिटानिया, कोल इंडिया, ग्रासिम, बीपीसीएल और नेस्ले जैसे शेयर 1.35 फीसदी तक की तेजी में थे, जबकि एचडीएफसी लाइफ सबसे ज्यादा करीब 1.80 फीसदी के नुकसान में था. अडानी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और जेएसडब्ल्यू स्टील जैसे शेयर भी करीब 1-1 फीसदी के नुकसान में थे.
ये भी पढ़ें: रिजर्व बैंक का आदेश, अगर बैंकों ने की ये डॉक्यूमेंट देने में देरी तो साथ में देना होगा हर्जाना