शुभमन गिल को मिलेगा बेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड, रवि शास्त्री को भी मिलेगा बड़ा पुरस्कार

[ad_1]

Shubman Gill Cricketer of the Year: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) कल यानी मंगलवार को टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री को सम्मानित करेगी. इसके अलावा 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल को एक बड़ा अवॉर्ड दिया जाएगा.

भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री को बीसीसीआई के ‘लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा. वहीं सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को पिछले साल शानदार प्रदर्शन करने के लिए साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का पुरस्कार दिया जाएगा. शुभमन गिल ने पिछले 12 महीनों में वनडे में पांच शतक जड़े. इसके अलावा वह वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज दो हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने. 

बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, “उसे (रवि शास्त्री) सम्मान (लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार) के लिए चुना गया है जबकि शुभमन गिल को साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का पुरस्कार दिया जाएगा.”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चार साल बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को सम्मानित करने जा रही है. इससे पहले आखिरी बार 2019 में बीसीसीआई ने अपने खिलाड़ियों को सम्मानित किया था. बीसीसीआई समारोह में भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों के खिलाड़ियी मौजूद रह सकते हैं.

61 साल के रवि शास्त्री ने भारत के लिए 80 टेस्ट और 150 वनडे खेले. वह क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद कमेंटेटर के रूप में भी काफी फेमस रहे. इसके बाद वह टीम इंडिया के डायरेक्टर बने और फिर कोच भी बने. 

रवि शास्त्री दो बार टीम इंडिया के कोच रहे. वह 2014 से 2016 तक टीम निदेशक के रूप में राष्ट्रीय टीम से जुड़े और फिर विराट कोहली की कप्तानी में 2017 से 2021 में टी20 विश्व कप तक मुख्य कोच की भूमिका निभाई. उनके मार्गदर्शन में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो टेस्ट सीरीज जीती. शास्त्री के कोच रहते हुए भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंचा, लेकिन न्यूजीलैंड से हार गया. इसके अलावा उनकी कोचिंग में ही भारत 2019 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में भी पहुंचा था.

यह भी पढ़ें-

Ram Mandir Pran Pratishtha: सचिन से जडेजा तक, खेल जगत के इन दिग्गजों ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में लिया हिस्सा, जानिए कौन-कौन रहा मौजूद

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *