शुभमन गिल के विकेट का रिप्ले देख भड़क गए राहुल द्रविड़, देखें भारतीय कोच के गुस्से वाला अवतार

[ad_1]

Rahul Dravid On Shubman Gill LBW: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले की शुरुआत में भारतीय टीम कितने दबाव में थी, इसका अंदाजा कोच राहुल द्रविड़ के एक्सप्रेशंस से लगाया जा सकता है. ‘करो या मरो’ के इस मुकाबले में जब शुभमन गिल ने एलबीडब्ल्यू का रिव्यू नहीं लिया और आउट करार दे दिए गए, तब राहुल द्रविड़ भड़कते हुए नजर आए.

दरअसल, मैच के तीसरे ओवर में ही शुभमन गिल एक स्वीप शॉट खेलने वक्त चूक गए और गेंद उनके पैड से टकरा गई. यहां जोरदार अपील हुई और अंपायर ने उंगली खड़ी कर दी. शुभमन गिल यहां रिव्यू लेना चाहते थे. उन्होंने दूसरे छोर पर खड़े यशस्वी जायसवाल से इस बारे में चर्चा की. कुछ देर बात करने के बाद गिल ने रिव्यू नहीं लेने का फैसला किया और पवेलियन की ओर चलते बने.

बाद में जब इस विकेट का रिप्ले दिखाया गया तो साफ नजर आया कि गिल आउट नहीं थे. गेंद स्टम्प से बाहर जा रही थी. यानी अगर गिल रिव्यू ले लेते तो वह आउट नहीं होते. इस रिप्ले को देख भारतीय कोच राहुल द्रविड़ बेहद हताश दिखाई दिए. कैमरे में उनका फ्रस्टेशन भी कैद हो गया.

सूर्या और यशस्वी ने संभाली भारतीय पारी
गिल के आउट होने के बाद अगली ही गेंद पर केशव महाराज ने तिलक वर्मा को भी पवेलियन भेज भारतीय टीम पर दबाव बना दिया. हालांकि सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जायसवाल की दमदार पारियों की बदौलत भारतीय टीम 200 के पार पहुंच गई. बाद में कुलदीपय यादव ने 5 विकेट झटकते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम को महज 95 रन पर ही ढेर कर दिया. भारतीय टीम ने यहां 106 रन से मुकाबला जीता.

यह भी पढ़ें…

IND vs SA 3rd T20I: सूर्या के तूफान के बाद कुलदीप का कहर, ‘करो या मरो’ का मुकाबला जीत भारत ने ड्रॉ कराई सीरीज



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *