शुक्रवार की रात करें ये गुप्त उपाय, कभी नहीं होगी धन की कमी

[ad_1]

Shukrawar Ke Upay in Hindi: शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी की पूजा और शुक्र देव को समर्पित है. मां लक्ष्मी को जहां धन, सुख और समृद्धि की देवी माना गया है. वहीं शुक्र देव भौतिक सुख सुविधा, ऐश्वर्य, प्रेम और सौंदर्य आदि के कारक माने जाते हैं,

शुक्रवार के दिन किए पूजा-व्रत से व्यक्ति को बहुत लाभ होता है और धन से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाती हैं. इसके साथ ही शुक्रवार के दिन को तंत्र साधना के लिए भी महत्वपूर्ण माना गया है. ज्योतिष में कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताया गया है, जिसे शुक्रवार की रात करने से आर्थिक तंगी दूर हो जाती है और जीवन में कभी धन की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है. जानते हैं शुक्रवार की रात किए जाने वाले गुप्त उपायों व टोटके के बारे में.

शुक्रवार की रात करें ये गुप्त उपाय

  • शुक्रवार की रात गुलाबी रंग के कपड़े पहनकर मां लक्ष्मी की पूजा करें. पूजा में ‘ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नम: स्वाहा’ मंत्र का 108 बार जाप करें. साथ ही श्री लक्ष्मी सूक्त का भी पाठ करें. इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होगा और धन की कभी दूर हो जाती है.
  • अष्टलक्ष्मी को लक्ष्मी जी का आठ स्वरूप माना गया है. शुक्रवार की मध्यरात्रि अष्टलक्ष्मी की पूजा करें और इस दौरान कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें. पूजा में मां को गुलाबी रंग के फूल जरूर चढ़ाएं और खीर का भोग लगाएं. इस बाद का ध्यान रखें कि, मध्यरात्री की इस पूजा में किसी तरह की बाधा या अड़चन उत्पन्न न हो वरना पूजा खंडित हो सकती है.
  • शुक्रवार को मां लक्ष्मी के साथ ही भगवान विष्णु की भी पूजा करें. इससे मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और धन से जुड़ी समस्याएं दूर होती है. शुक्रवार की रात आप दक्षिणावर्ती शंख से भगवान विष्णु का अभिषेक करें.
  • शुक्रवार की रात अष्ट लक्ष्मी की प्रतिमा या तस्वीर के समक्ष श्रीयंत्र रखें, घी के 8 दीप जलाएं, गुलाब सुगंध वाली धूपबत्ती जलें और सफेद मिठाई का भोग लगाएं. अब अष्टगंध से श्रीयंत्र और माता लक्ष्मी को तिलक लगाकर आरती करें. पूजा में कमल गट्टे की माला से ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नमः स्वाहा।मंत्र का 108 बार जाप जरूर करें. पूजा के बाद इन आठ दीपों को घर की आठों दिशाओं में रख दें और कमल गट्टे की माला को अपनी तिजोरी या पैसे रखने वाले स्थान पर रख दें. इससे मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.

 ये भी पढ़ें: Nag Panchami 2023: राहु-केतु के कारण रुक जाती है करियर में तरक्की, नाग पंचमी पर ये 5 उपाय दिलाएंगे लाभ

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *