शाहिद अफरीदी के दामाद शाहीन अफरीदी की हुई फजीहत, महज 5 मैच बाद फिर कप्तान बने बाबर आजम

[ad_1]

Pakistan Cricket Team Captain: शाहीन अफरीदी से पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी छीन गई है. अब फिर बाबर आजम को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान बना दिया गया है. दरअसल, पिछले दिनों शाहीन अफरीदी ने कहा था कि अगर कप्तान बनाया है तो वक्त भी दो… लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शाहीन अफरीदी की एक न सुनी. बहरहाल, शाहीन अफरीदी को कप्तानी से हटा दिया गया है. वहीं, बाबर आजम को एक बार फिर कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है. पाकिस्तान सुपर लीग में शाहीन अफरीदी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, जिसके बाद अब कप्तानी पर गाज गिरी है.

महज 5 मैचों बाद ही छीन गई शाहीन अफरीदी की कप्तानी….

पिछले दिनों वनडे वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बाबर आजम की जगह शाहीन अफरीदी को कप्तान बनाया गया था. ऐसा माना जा रहा था कि टी20 वर्ल्ड कप में शाहीन अफरीदी पाकिस्तानी टीम की कप्तानी करेंगे, लेकिन महज 5 मैच बाद ही शाहीन अफरीदी को कप्तानी से हटा दिया गया है. लिहाजा, अब टी20 वर्ल्ड कप में शाहीन अफरीदी की जगह बाबर आजम कप्तानी करते दिखेंगे. सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि यह शाहीन अफरीदी की फजीहत है, पीसीबी ने महज 5 मैच बाद ही कप्तानी छीन ली.

ऐसा रहा है बाबर आजम का करियर

बाबर आजम के करियर पर नजर डालें तो अब तक 52 टेस्ट मैचों के अलावा 117 वनडे और 109 टी20 मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है. बाबर आजम ने टेस्ट मैचों में 45.86 की एवरेज से 3898 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक शामिल हैं, जबकि 26 पारियों में पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. इसके अलावा वनडे मैचों में बाबर आजम ने 56.72 की एवरेज और 88.75 की स्ट्राइक रेट से 5729 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक शामिल हैं, जबकि वनडे मैचों में 32 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. वहीं, बाबर आजम ने टी20 मैचों में 129.12 की स्ट्राइक रेट और 41.55 की एवरेज से 3698 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें-

LSG vs PBKS: मयंक यादव ने घातक स्पीड से मचाई तबाही, डेब्यू मुकाबले में तोड़े कई रिकॉर्ड

क्या CSK जीत की हैट्रिक लगा पाएगी? ऋषभ पंत पर रहेंगी निगाहें; जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *