शाहिद अफरीदी का बाबर आजम की काबिलियत पर कमेंट, बोले- मैच जिताने का नहीं रखते दम

[ad_1]

Shahid Afridi On Babar Azam: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम की काबिलियत पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने बाबर आजम में मैच जिताने वाली स्किल्स की गैर मौजूदगी बताई है. उन्होंने कहा है कि बाबर जब पिच पर बल्लेबाजी के लिए जाते हैं तो कभी ऐसा नहीं लगता कि वह पाकिस्तान को मैच जिताकर वापस लौटेंगे.

शाहिद अफरीदी की यह कमेंट पाकिस्तान के न्यूजीलैंड दौरे के दौरान आई थी, जो अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रही है. इस साल 19 जनवरी को एक शो में शाहिद अफरीदी ने कहा था, ‘हमें वो फीलिंग्स नहीं आती उसके अंदर जाने से कि हम यह मैच जीत जाएंगे. हमें बस यह फीलिंग्स आती है कि यह जा रहा है तो 50-60 रन करके आ जाएगा. हमें वो प्लेयर चाहिए जो अंदर जाए तो मैच जिताकर आए.’

शाहिद अफरीदी ने यह बात पाकिस्तान के न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथा टी20 हारने के बाद कही थी. पांच मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान ने शुरुआती चारों मैच गंवा दिए थे. इस दौरान बाबर आजम ने बैक टू बैक तीन मैचों में अर्धशतक जमाए थे. हालांकि वह अपनी टीम को एक भी मुकाबले में जीत दर्ज कराने में कामयाब नहीं हो पाए थे. वह हर बार अच्छी तरह सेट होने के बाद अपना विकेट गंवा रहे थे. यही कारण है कि शाहिद अफरीदी ने बाबर की इस कमी को उजागर किया कि वह आखिरी तक खड़े होकर पाक टीम को जीत दिलाकर वापस लौटने वाले खिलाड़ियों में से नहीं हैं.

खराब दौर से गुजर रहे बाबर आजम
बाबर आजम के लिए पिछला कुछ समय अच्छा नहीं रहा है. टेस्ट क्रिकेट में उनका बल्ला पूरी तरह खामोश रहा है. वनडे और टी20 में उन्होंने औसत बल्लेबाजी की लेकिन उनकी कप्तानी और उनकी पारियों से पाक टीम को ज्यादा जीत नसीब नहीं हो सकी. वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद तो उन्हें कप्तानी से भी हटना पड़ा. हालांकि पाक टीम नए कप्तानों के आने के बाद भी जीत के ट्रैक पर नहीं लौट पाई. पाक टीम को ऑस्ट्रेलिया में 0-3 से टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी, वहीं न्यूजीलैंड दौरे पर इस टीम ने 1-4 से टी20 सीरीज गंवाई.

यह भी पढ़ें…

IND vs ENG: भारत vs इंग्लैंड टेस्ट इतिहास की 5 सबसे बड़ी पारियां, देखें किन बल्लेबाजों का नाम है शामिल



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *