[ad_1]
<p class="whitespace-pre-wrap"><strong>Wedding Shopping</strong> : चांदनी चौक दिल्ली का एक प्रसिद्ध बाजार है चांदनी चौक का बाजार शादी की शॉपिंग के लिए काफी फेमस है. यहां आपको शादी के लिए जरूरी सारी चीजें एक ही जगह पर मिल जाएंगी. चाहे वो आपके लिए परफेक्ट आउटफिट हो या फिर आकर्षक फुटवियर, यहां सब कुछ मिल जाएगा. चांदनी चौक की हर गली किसी न किसी चीज के लिए अपनी अलग पहचान बनाई हुई.वहीं चांदनी चौक की बल्लीमारान गली अपने फुटवियर के लिए बेहद प्रसिद्ध है. बल्लीमारान गली में दोनों साइडों पर लगभग एक किलोमीटर तक फुटवियर की दुकानें लगी हुई हैं.</p>
<p class="whitespace-pre-wrap">शादी के खास मौके पर डिजाइनर फुटवियर पहनना तो सभी की इच्छा होती है. ऐसे में अगर आप शादी के लिए डिजाइनर फुटवियर खरीदना चाहते हैं तो चांदनी चौक की बल्लीमारान की गली आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. यहां आपको डिजाइनर और ब्रांडेड जूते, सैंडल्स, चप्पल आदि सभी प्रकार के फुटवियर मिल जाएंगे. इन दुकानों में आप अपनी पसंद के डिजाइन, स्टाइल, कलर और साइज के फुटवियर चुन सकते हैं. यहां के फुटवियर की क्वालिटी बेहतरीन होती है और लंबे समय तक चलते हैं. </p>
<p class="whitespace-pre-wrap"><strong>हर बजट में मिलेगे ऑप्शंस<br /></strong>यहां आपको अपने बजट अनुसार डिजाइनर फुटवियर मिल जाएंगे. बाजार में आपको फैशनेबल और कंफर्टेबल फुटवियर कई वैराइटी बहुत मिल जाएगी. चाहे आप जुते, स्नीकर्स या सैंडल्स की तलाश में हों, यहां सब कुछ उपलब्ध है. और भी बढ़िया बात यह है कि यहां आपको हर बजट रेंज के हिसाब से ऑप्शंस मिलेंगे.यहां 100 रुपये में अच्छे और सस्ते फुटवियर मिल जाते हैं. </p>
<p class="whitespace-pre-wrap"><strong>सेलिब्रिटी डिजाइनर फुटवियर करें ट्राई<br /></strong>यहां दुकानों में आपको विभिन्न तरह के डिजाइन, पैटर्न और आर्टवर्क वाले फुटवियर मिल जाएंगे.यहां पर आपको बॉलीवुड स्टार्स जैसे दीपिका पादुकोण, <a title="कैटरीना कैफ" href="https://www.abplive.com/topic/katrina-kaif" data-type="interlinkingkeywords">कैटरीना कैफ</a>, प्रियंका चोपड़ा आदि के डिजाइनर फुटवियर की कॉपी मिल जाएगें. ये आपको फिल्मी सेलिब्रिटीज जैसा लुक देंगे और आपकी शादी में खास बनाएंगे. </p>
<p class="whitespace-pre-wrap"> </p>
<p class="whitespace-pre-wrap"> </p>
[ad_2]
Source link