शहरों में खूब रहेगी त्योहारों की धूम, फेस्टिव खरीदारी पर 1.85 ट्रिलियन खर्च करेंगे शहरी ग्राहक

[ad_1]

Festive Season Shopping: त्योहारों की धूम इस साल दुकानदारों और रिटेलर्स के लिए अच्छी सौगात लेकर आने वाली है. इसके पीछे वजह बताई जा रही है कि इस साल त्योहारी सीजन में खरीदारी को लेकर लोगों में उत्साह है. इसके साथ ही एक सर्वे में भी इसको लेकर जब जनता से बात की गई तो इसमें लोगों का रिस्पॉन्स अच्छा रहा है. 

लोकल सर्किल्स ने किया सर्वे

त्योहारी सीजन में इस बार पहले भी खूब खरीदारी देखी जाने का जोश देखा गया है. इस बार शहरों में शानदार त्योहारी सेल रहने की उम्मीद है. सर्वे के मुताबिक इस बार फेस्टिव सीजन में जमकर खरीदारी देखी जाएगी. त्योहारों के दौरान खासकर शहरों में अच्छी खरीदारी देखी जा सकती है. 

लोकल सर्किल्स के सर्वे के मुताबिक भारत के हर 2 घरों में से एक घर में 10 हजार रुपये की खरीदारी इस बार विभिन्न पर्वों के दौरान हो सकती है. इस सर्वे में ये भी खासकर बताया गया है खरीदार इस बार ऑनलाइन खरीदारी से ज्यादा बाजारों का रुख करेंगे और दुकानों से खरीदारी करना पसंद कर सकते हैं. इसके लिए सर्वे में कुल 49,000 घरों से सवाल पूछे गए और ये जानकारी लेने की करोशिश की गई कि इस साल त्योहारों के दौरान वो कौनसे पैटर्न पर खरीदारी करेंगे. 

इस सर्वे से खास जानकारी मिली

भारत के 342 विभिन्न शहरों के शहरी जिलों में इस सर्वे को किया गया.

44 फीसदी लोग टियर 1 शहरों में से थे और टियर-2 शहरों के 34 फीसदी लोगों ने सर्वे में भाग लेकर कहा कि इस दौरान वो फेस्टिव सीजन में खरीदारी के लिए उत्साह में हैं. टियर 3,4,5 शहरी जिलों में सवालों के जवाब देने वालों ने भी कमोबेश ऐसे ही संकेत देकर कहा कि इस साल खूब धूम रहेगी. हर 2 में एक घरों ने ये भी कहा कि इस साल की खरीदारी पर ज्यादा पैसा लगाएंगे और 10,000 रुपये का खर्च करने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें

Mark Zukerberg: मार्क जुकरबर्ग 200 बिलियन डॉलर नेटवर्थ के साथ बने दुनिया के तीसरे सबसे अमीर, एलन मस्क, जेफ बेजोस भी हैं इस क्लब में

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *