शरीर में दिखने वाले इन लक्षणों को न करें इग्नोर, हो सकते हैं पेट में कीड़े

[ad_1]

<p>सिर्फ फल-पौधे में ही कीड़े नहीं लगते हैं बल्कि इंसान के पेट में भी कीड़े होते हैं. बचपन में कभी न कभी पेट में कीड़ा जरूर होता है. बड़े होने पर हम खुद अपनी डाइट का ख्याल रखते हैं तो पेट में कीड़े होने की समस्या न के बराबर होती है. डॉक्टर के मुताबिक पेट में जब कीड़े होना शुरू होते हैं वह शरीर पर कई तरह के संकेत देते हैं. आज हम इस आर्टिकल के जरिए इसी पर चर्चा करेंगे.&nbsp;</p>
<p><strong>पेट में कीड़े होने पर शरीर पर दिखाई देते हैं ऐसे लक्षण</strong></p>
<p>पेट में कीड़े होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे- अधपका खाना, कमजोर इम्यून सिस्टम, गंदा पानी, साफ-सफाई में कमी. इस तरह के खाने से आंत में कीड़े हो जाते हैं. यह कीड़े राउंडवॉर्म, पिनवॉर्म, फ्लूक और टैपवॉर्म जैसी समस्या हो सकती है.</p>
<p>पेट में कीड़ा होने पर शरीर पर कई तरह के लक्षण दिखाई देते हैं. जैसे- पेट में इंफेक्शन , तेज दर्द, पेट में मरोड़, उल्टी होना, भूख न लगने के साथ-साथ कमजोरी भी महसूस होती है.&nbsp;</p>
<p>बार-बार उल्टी जैसा फिल होना, जीभ का रंग सफेद दिखना, आंखों का रंग लाल दिखाई देना. शरीर पर दाग और रैशेज दिखना, त्वचा पर खुजली और मुंह से बदबू आना, शरीर में सूजन बढ़ने के कारण भी पेट में कीड़ा के लक्षण दिखाई देते हैं.&nbsp;</p>
<p>बहुत ज्यादा मीठा, बासी, सी-फूड और विनेगर, मैदा वाली चीजें खाने के कारण पेट में कीड़ा हो जाता है.&nbsp;</p>
<p><strong>पेट में कीड़ा होने पर करें यह उपाय</strong></p>
<p>पेट में अगर कीड़ा हो जाए तो तुलसी के पत्ते और कच्चा पपीता खाने से पेट में कीड़े की परेशानी खत्म हो जाती है.&nbsp;</p>
<p>पेट में कीड़ा होने पर तुलसी के पत्तों के चबाकर खाएं या उसका रस निकालकर पिएं. इससे पेट के मरोड़ में काफी आराम मिलेगा.&nbsp;</p>
<p>आधा चम्मच दूध में थोड़ा सा शहद मिला लें. इसमें थोड़ा सा कच्चा पपीता का रस मिलाएं. इसमें 5-6 चम्मच पानी मिला लें. फिर इसे 5 मिनट तक पकाएं. इसे पीने से पेट के कीड़े से आराम मिलेगा.&nbsp;</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;</strong><a title="उत्तराखंड और हिमाचल ही नहीं तमिलनाडु के ये 5 हिल स्टेशन बहुत फेमस हैं, जरूर करें एक्सप्लोर" href="https://www.abplive.com/lifestyle/travel/not-only-uttarakhand-and-himachal-these-5-hill-stations-of-tamil-nadu-are-very-famous-2594626" target="_self">उत्तराखंड और हिमाचल ही नहीं तमिलनाडु के ये 5 हिल स्टेशन बहुत फेमस हैं, जरूर करें एक्सप्लोर</a></p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *