[ad_1]

भारत की करेंसी रुपये का हाल आजकल डॉलर के मुकाबले ठीक नहीं चल रहा है लेकिन कुछ देश ऐसे हैं जहां रुपये की कीमत काफी ज्यादा है. ऐसे देशों में एक रुपये के बराबर की कीमत उनकी करेंसी में अच्छी-खासी जगह होती है. अगर आप ऐसे देशों में जाएंगे तो काफी सस्ते में रहना-खाना और घूमना संभव हो सकता है.
वियतनाम की करेंसी डॉन्ग है और एक वियतनाम डॉन्ग के लिए आपको 0.0033 रुपये ही खर्च करने होंगे. अगर एक हजार रुपये यहां देखें तो 3 लाख रुपये से ज्यादा बैठते हैं.
कम्बोडिया भी ऐसा देश हैं जहां भारतीय रुपये की कीमत उनकी करेंसी कम्बोडियाई रियाल की तुलना में काफी है. अगर आप 1000 रुपये भी खर्च करना चाहते हैं तो वहां की करेंसी में ये 47000 रुपये से भी ज्यादा बैठते हैं.
लाओस की करेंसी लाओ कीप है और एक लाओ कीप के लिए आपको केवल 0.0038 रुपये ही खर्च करने होंगें. इस लिहाज से अगर आप 1000 रुपये का बजट लेकर चलेंगे तो लाओस में ये 2.6 लाख रुपये से भी ज्यादा होंगे.
श्रीलंका में एक भारतीय रुपये की कीमत वहां के 0.29 श्रीलंकाई रुपये के मुताबिक होती है और इसको अगर देखें तो 1000 रुपये वहां के 3446 रुपये बैठते हैं.
इंडोनेशिया में एक रुपये वहां की करेंसी इंडोनेशियाई रुपये के 0.0053 के बराबर है. अगर 1000 रुपये का हिसाब लेकर आप चलेंगे तो यहां 1 लाख 88 हजार रुपये से भी ज्यादा के मालिक आप होंगे जो कि यहां घूमने-रहने के लिए अच्छी-खासी रकम है.
Published at : 24 Nov 2024 04:29 PM (IST)
बिजनेस फोटो गैलरी
बिजनेस वेब स्टोरीज
[ad_2]
Source link