Cancer Test : कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसका नाम सुनते ही हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इसने आज तक असंख्य लोगों की जान ले ली है. मेडिकल साइंस की बहुत सारी प्रगति के बावजूद अभी तक इसका कोई भी स्थायी इलाज नहीं मिल पाया है. कैंसर शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है. यह तब होता है जब कोशिकाएं अनियंत्रित ढंग से बढ़ने लगती हैं और ट्यूमर का रूप ले लेती हैं. यह शरीर के अंदर फैलता है और अंगों को नुकसान पहुंचाता है. इसलिए, कैंसर की समय रहते पहचान और उपचार बेहद जरूरी है. कैंसर से बचाव के लिए समय रहते टेस्ट करवाना बहुत जरूरी है. आइए जानते हैं कि वह कौन सा समय है जब आपको कैंसर से जुड़ा टेस्ट करवा लेना चाहिए.
कैंसर के शुरुआती लक्षण इस बात पर निर्भर करते हैं कि कैंसर किस अंग या शरीर के हिस्से में है. कुछ सामान्य शुरुआती लक्षण है जिसे देखते ही आपको कैंसर से जुड़ा टेस्ट करवा लेना चाहिए.
- बिना किसी वजह के वज़न में अचानक गिरावट या वृद्धि
- खाने-पीने में कमी
- थकान महसूस होना या कमजोरी
- बुखार या रात को पसीना आना
- खांसी या सांस लेने में परेशानी
- मोटे तौर पर पेट में दर्द या कब्ज़
- मूत्र और मल की आदतों में बदलाव
- त्वचा में बदलाव जैसे धब्बे, खरोंच, घाव आदि
- असामान्य रक्तस्राव
- थकान महसूस करना
यदि ये लक्षण 2 सप्ताह से अधिक समय तक आपको दिखाई देते हैं तो आपको डॉक्टर से संपर्क कर टेस्ट करवा लेना चाहिए.
कैंसर के चार स्टेज होते हैं
1. स्टेज 0 : इस स्टेज में आपको कैंसर नहीं होता है स्टेज 0 कैंसर के प्रारंभिक चरण को कहते हैं, जब कैंसर की कोशिकाएं अपने मूल स्थान तक ही सीमित होती हैं. स्टेज 0 में ही कैंसर का पता लगाकर उपचार शुरू करना सबसे अच्छा होता है। इस स्टेज पर कैंसर का पता लगाने के लिए निम्न टेस्ट करवा सकते हैं.
- मेमोग्राफी और मेमोग्राफी अल्ट्रासाउंड
- पेप स्मीयर टेस्ट
- पीएसए ब्लड टेस्ट
- कोलोनोस्कोपी और एंडोस्कोपी
- मेमोग्राफी
2.स्टेज 1 – इस स्टेज में ट्यूमर थोड़ा बड़ा हो जाता है लेकिन अभी भी मूल स्थान से बाहर नहीं निकला है. लेकिन आस-पास के ऊतकों को नुकसान पहुँचा सकता है.
3.स्टेज 3 – अब ट्यूमर तेज़ी से बड़ा होने लगता है और आस-पास के लिम्फ नोड्स व अन्य ऊतकों में फैलने लगता है.
4. स्टेज 4 – यह कैंसर का अंतिम और सबसे ख़तरनाक चरण होता है. इसमें कैंसर शरीर के अन्य भागों जैसे हड्डियों, लीवर, फेफड़ों आदि में फैल जाता है. यह स्टेज इंसान के लिए जानलेवा साबित होता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
रोकथाम
Source link