वोडाफोन आईडिया पर गाज बनकर गिरी गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट, 14 फीसदी लुढ़का स्टॉक


Goldman Sachs: वोडाफोन आईडिया (Vodafone Idea) के लिए शुक्रवार का दिन बहुत बुरा साबित हुआ है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) की एक रिपोर्ट के चलते टेलीकॉम कंपनी के शेयर लगभग 14 फीसदी नीचे चले गए हैं. दरअसल, गोल्डमैन सैक्स ने वोडाफोन आईडिया के स्टॉक के लिए टार्गेट प्राइस घटाकर 2.5 रुपये कर दिया है. इसके चलते कंपनी का स्टॉक एनएसई (NSE) शुक्रवार की ट्रेडिंग के दौरान 12.92 रुपये और बीएसई (BSE) पर 12.91 रुपये तक नीचे चला गया है. दोपहर 2.30 बजे तक यह थोड़ा सुधर कर 13.40 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. गुरुवार को यह स्टॉक 15.09 रुपये पर बंद हुआ था. 

वोडाफोन आईडिया का स्टॉक लुढ़ककर जा सकता है 2.5 रुपये तक 

गोल्डमैन सैक्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वोडाफोन आईडिया का स्टॉक लुढ़ककर 2.5 रुपये तक जा सकता है. इसमें लगभग 83 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि वोडाफोन आईडिया के शेयर में फिलहाल 3-4 साल तक कोई सुधार नहीं आने वाला है. कंपनी ने हाल ही में मार्केट से पैसा जुटाने के लिए एफपीओ (Follow On Public Offer) पेश किया था. साथ ही प्रमोटर्स ने भी इसमें पूंजी डाली थी. इसके चलते कंपनी को 20,100 करोड़ रुपये हासिल हुए थे. इसके अलावा कंपनी ने 25,000 करोड़ रुपये का कर्ज लेने की तैयारी भी कर ली है. कंपनी के एफपीओ के दौरान गोल्डमैन सैक्स ने करीब 81 लाख शेयर 11 रुपये के रेट पर लिए थे. अब ऐसी रिपोर्ट देकर ब्रोकरेज फर्म ने सभी को चौंका दिया है.

वित्त वर्ष 2031 तक फ्री कैश फ्लो पॉजिटिव होने की संभावना कम

ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि वोडाफोन आइडिया को वित्त वर्ष 2026 से बड़े एजीआर और स्पेक्ट्रम से जुड़े पेमेंट करने हैं. उधर, सरकार के पास भी कुछ बकाया को इक्विटी में तब्दील करने का ऑप्शन है. ऐसे में हमारा अनुमान है कि एआरपीयू (Average Revenue Per User) में 200-270 रुपये (लगभग 120 से 150 फीसदी) की वृद्धि होगी. मीडिअम टर्म में वोडाफोन आइडिया का फ्री कैश फ्लो पॉजिटिव रहने की कम संभावना है. गोल्डमैन सैक्स ने कहा है कि वित्त वर्ष 2031 तक फ्री कैश फ्लो पॉजिटिव होने की संभावना कम नजर आती है. कंपनी को एआरपीयू वित्त वर्ष 2027 तक लगभग 2.5 गुना बढ़ाना पड़ेगा. यदि कंपनी ऐसा कर पाने में सफल रहती है तो वह फ्री कैश फ्लो को तटस्थ स्तर पर ला पाएगी.

ये भी पढ़ें 

Zomato: शेयर मार्केट में भारी गिरावट के बावजूद कमाल का प्रदर्शन कर रहा जोमाटो स्टॉक, 2 फीसदी से ज्यादा उछला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *