[ad_1]
Washing Machine : वॉशिंग मशीन हम सभी के घरों में होती है. इससे गंदे कपड़े साफ करने में मदद मिलती है. हालांकि, अगर वॉशिंग मशीन का सिर्फ इस्तेमाल ही होता रहता है और उसकी साफ-सफाई पर ध्यान न दिया जाए तो इसमें हानिकारक बैक्टीरिया और फंगस पनप सकते हैं.
फ्रंट लोडिंग वॉशिंग मशीन के गर्म और नम वातावरण की वजह से बैक्टीरिया पैदा हो सकते हैं, जो सेहत (Health) के लिए खतरनाक हो सकता है. इसके लिए जरूरी है कि कम से कम महीने में एक बार वॉशिंग मशीन की सफाई जरूर की जाए. आइए जानते हैं वॉशिंग मशीन की वजह से कौन-कौन से इंफेक्शन शरीर में हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें : हफ्ते में सिर्फ दो दिन एक्सरसाइज से एक्टिव होगा ब्रेन, बीमारियां भी होंगी कोसो दूर
वॉशिंग मशीन में पनपने वाले बैक्टीरिया
1. ई. कोलाई (E. coli)
ई कोली जर्म्स हैं जो बैक्टीरिया कहलाते हैं. यह कई जगहों पर पाए जाते हैं जिसमें वातावरण, खाना-पानी, इंसान और जानवर शामिल हैं. ये गंदे कपड़े जैसे अंडरवियर और डायपर से फैल सकते हैं. इनसे गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल इंफेक्शन का खतरा ज्यादा रहता है. इससे बचने के लिए अंडरगारमेंट्स, कपड़े और किचन टॉवल को अलग से गर्म पानी से धोएं.
2. स्टैफिलोकोकस ऑरियस (Staphylococcus aureus)
स्टैफिलोकोकस बैक्टीरिया गर्म और नम वातावरण में रहते हैं, जैसे वॉशिंग मशीन. इससे कई तरह के स्किन इन्फेक्शन हो सकते हैं. अगर किसी चोट यह कट से बैक्टीरिया शरीर में प्रवेश कर जाए तो गंभीर बीमारियां भी हो सकती हैं. इससे बचाव के लिए आप गर्म पानी और रेगुलर इस्तेमाल किए जाने वाले ब्लीच का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह बैक्टीरिया का खात्मा कर सकता है. महीने में एक बार आप गर्म पानी में ब्लीच डालकर वॉशिंग मशीन को डिसइनफेक्ट जरूर करें.
ये भी पढ़ें : क्या होता है स्लीप मैकसिंग?.क्या इसकी वजह से वाकई आपको मिल सकती है गुड नाइट स्लीप, जानें इसके बारे
3. स्यूडोमोनास इंफेक्शन
स्यूडोमोनास एरुगिनोसा एक ऐसा बैक्टीरिया है, जो पानी और मिट्टी में मिलता है. इससे स्किन रैशेज और इंफेक्शन होने का खतरा रहता है. यह नम वातावरण में जन्म लेता है, जिसमें वॉशिंग मशीन भी शामिल है. इससे बचने के लिए मशीन को यूज करने के बाद उसके डोर को खुला छोड़ दें, जिससे मॉइश्चर बिल्डअप न हो.
4. फंगल इंफेक्शन
कैंडिडा और मोल्ड जैसे फंगस वॉशिंग मशीन के नम पार्ट्स में पाए जाते हैं. खासतौर पर फ्रंट लोडिंग वॉशिंग मशीन से स्किन इंफेक्शन और खुजली के साथ सांस से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. इससे बचाव के लिए मशीन की सफाई करें. महीने में एक बार वॉशर क्लीनर और गर्म पानी, विनेगर के से सफाई करें.
5. माइकोबैक्टीरियम इंफेक्शन
नॉन ट्यूबरकुलस माइकोबैक्टीरिया भी वॉशिंग मशीन में पाए जाते हैं, जिनकी वजह से स्किन और रेस्पिरेट्री इंफेक्शन हो सकता है. इससे बचने के लिए टॉवेल, जिम वाले कपड़े और स्किन से संपर्क में रहने वाले अन्य सामान की सफाई गर्म पानी में करें. इसके लिए समय-समय पर वॉशिंग मशीन में गर्म पानी डालकर चलाएं और उसकी सफाई का ध्यान रखें.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: शहरों में रहने वाली लड़कियों में कॉमन हो रही है सारा अली खान वाली ये बीमारी, इग्नोर करना हो सकता है खतरनाक
वॉशिंग मशीन के बैक्टीरिया से होने वाली समस्याएं
स्किन इंफेक्शन
लंग्स इंफेक्शन
यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन
गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल इंफेक्शन
ब्लड इंफेक्शन
वॉशिंग मशीन को साफ रखने के तरीके
1. नियमित रूप से वॉशिंग मशीन की सफाई करें.
2. वॉशिंग मशीन के अंदरूनी हिस्सों को साफ करें.
3. वॉशिंग मशीन के फिल्टर को नियमित रूप से साफ करें.
4. वॉशिंग मशीन को गर्म पानी से धोएं.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
[ad_2]
Source link