[ad_1]
Pakistan Captaincy: वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम को कप्तानी छोड़नी पड़ी थी. उन्होंने न केवल वनडे क्रिकेट से बल्कि टेस्ट और टी20 क्रिकेट की कप्तानी से भी खुद को अलग कर लिया था. बाबर खुद कप्तानी नहीं छोड़ना चाहते थे लेकिन उन पर कप्तानी से हटने का दबाव बनाया गया था. अब पाकिस्तान की टीम नए कप्तान शान मसूद के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आने वाली है. इसे लेकर जब ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज इयान चैपल से सवाल पूछा गया तो उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ही सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया.
‘वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स’ से बातचीत करते हुए ईयान चैपल ने कहा, ‘यह बेहद अफसोस वाली बात है. मैं मानता हूं कि बाबर आजम एक बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं. हो सकता है पाकिस्तान को उनसे अच्छा कप्तान मिल जाए लेकिन यह पाकिस्तान की हमेशा से आदत रही है. वे लगातार कप्तान बदलते रहे हैं.’
इयान चैपल ने यह बात यूं ही नहीं कही है. पाकिस्तान टीम का इतिहास इस बात का गवाह है. अगर पिछले कुछ सालों को ही देख लें तो पाकिस्तान ने ढेरों कप्तान बदले हैं. मोहम्मद हफीज से लेकर सरफराज, अजहर अली और बाबर की कप्तानी थोड़े-थोड़े वक्त के लिए ही रही. वर्तमान में पाकिस्तान की टेस्ट टीम के लिए शान मसूद और टी20 के लिए शाहीन अफरीदी को कप्तान बनाया गया है. वनडे कप्तानी को लेकर अभी फैसला आना बाकी है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज
पाकिस्तान की टीम जल्द ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होने वाली है. यहां वह दिसंबर के पहले सप्ताह में अभ्यास मैच खेलेगी और इसके बाद 14 दिसंबर से वह तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेगी. पाकिस्तान के इस दौरे को लेकर भी इयान चैपल ने अहम बात कही.
‘ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान का रिकॉर्ड अच्छा नहीं’
चैपल ने कहा, ‘पाकिस्तान के साथ दिक्कत यह है कि उनका ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. यहां तक कि जब उनके पास शानदार गेंदबाजों और बल्लेबाजों से सजी हुई टीम थी, तब भी वह ऑस्ट्रेलिया में अच्छा नहीं खेल पाए. वर्तमान में भी पाकिस्तान के पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर मौजूद बाउंस पर पाक फास्टर्स हमेशा संघर्ष करते रहे हैं.’
यह भी पढ़ें…
IPL 2024: हार्दिक पांड्या के लिए जगह बनाना आसान नहीं, मुंबई इंडियंस को छोड़ना पड़ सकता है इनका साथ
[ad_2]
Source link