[ad_1]
West Indies Squad For T20 Series: वनडे सीरीज के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. 3 अगस्त से शुरू होने वाली इस सीरीज के लिए पहले ही टीम इंडिया का एलान हो चुका था. अब वेस्टइंडीज ने भी टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है.
टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है. लंबे वक्त बाद विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप और तेज गेंदबाज ओशाने थॉमस की टी20 टीम में वापसी हुई है. वहीं निकोलस पूरन और जेसन होल्डर भी टी20 सीरीज के लिए चुने गए हैं. इन दोनों खिलाड़ियों को वनडे सीरीज में नहीं चुना गया था.
वेस्टइंडीज क्रिकेट ने चुनी है बेहद मज़बूत टीम
टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट ने बेहद मज़बूत टीम का चयन किया है. इस टीम में टी20 फॉर्मेट के कई स्पेशलिस्ट खिलाड़ी हैं. हाल ही में 40 गेंदों में शतक लगाने वाले निकोलस पूरन, ओपनर काइल मेयर्स और जॉनसन चार्ल्स, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज शिमरन हेटमायर, ऑलराउंडर जेसन होल्डर और रोशटन चेज जैसे खिलाड़ी टी20 टीम का हिस्सा हैं.
वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर किया गया टीम का चयन- चीफ सेलेक्टर
भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का एलान करने के बाद वेस्टइंडीज के चीफ सेलेक्टर डेसमंड हेन्स ने कहा, “टीम का चयन अगले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप को ध्यान में रखकर किया गया है.”
उन्होंने आगे कहा कि हम कई प्लान्स पर विचार कर रहे हैं, क्योंकि हम सही संयोजन तलाशने की कोशिश कर रहे हैं. हम एक ऐसी टीम बनाने पर विचार कर रहे हैं, जो अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए बेस्ट हो. हमारी लाइन-अप में कुछ मैच विजेता खिलाड़ी हैं और हम गुरुवार से त्रिनिदाद में शुरुआत करते हुए सही तरह की तैयारी करना चाहेंगे.
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम- रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मेयर्स (उपकप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज़, शिमरन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, ओबेड मैक्कॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ और ओशाने थॉमस.
ये भी पढ़ें…
[ad_2]
Source link