[ad_1]
Taurus Rashifal March 2024: वृषभ राशि वालों के लिए मार्च 2024 का महीना बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता है. कार्यक्षेत्र में अधिकारियों संग मतभेद हो सकते हैं. शिक्षा क्षेत्र में भी रुकावटें पैदा हो सकती है. इस महीने अपनी स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें. आइए जानते हैं वृषभ राशि वालों के नौकरी, शिक्षा, यात्रा, सेहत और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मार्च का महीना.
वृषभ राशि मार्च 2024 मासिक राशिफल (Tauru sMarch 2024 Rashifal)
वृषभ राशि नौकरी-पेशा (Taurus Monthly Job-Career Horoscope): 06 मार्च तक दशम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे इस मंथ पॉजीटिव थिंकिंग के साथ आगे बढ़ते रहे सफलता आपके कदम चूमेगी. 15 मार्च से दशम भाव में मंगल-शनि का अंगारक दोष रहेगा जिससे कोई पुराना सरकारी कार्य अटक सकता है जो आपकी परेशानी का कारण बन सकता है इसको सुलझाने के लिए किसी बड़े अधिकारी या नेता की सिफारिश लगवानी पड़ सकती है.
14 मार्च तक मंगल नवम भाव में उच्च के होकर विराजित रहेंगे जिससे अपने मन को शांत रखें और साथ ही क्रोध पर काबू रखें. 13,14,19,20,21,27,28,29 मार्च को चन्द्रमा-गुरु का गजकेसरी योग रहेगा जिससे न्यू अपॉर्चुनिटी पाने के कई बेहतरीन अवसर आपको प्राप्त होंगे. 14 मार्च से एकादश भाव में सूर्य-राहु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे सीनियर्स और बॉस के साथ कुछ मतभेद हो सकते हैं, जिन्हें समय रहते हुए सुलझाने की जरुरत होगी वरना इसकी वजह से कार्य स्थल पर आपकी एकाग्रता भंग होगी.
वृषभ राशि स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Taurus Monthly Education & Sports Horoscope): 07 मार्च से 25 मार्च तक एकादश भाव में बुध-राहु जड़त्व दोष रहेगा उसकी सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से अगर आप कंपटिशन एक्जाम की तैयारी में जुटे हैं तो तैयारी में अनेकानेक परेशानियां आएंगी. 14 मार्च मंगल की चौथी दृष्टि गुरु पर होने से हायर एज्युकेशन प्राप्त कर रहे विद्यार्थी गूढ़ और रहस्यमय विद्याएं सीखने में विशेष रुचि लेंगे. गुरु-केतु का षडाष्टक दोष रहेगा जिससे एज्युकेशन फिल्ड में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आपको धैर्य के साथ चलने की जरूरत है. 15 मार्च से मंगल की आठवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से आप विषयों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ेंगे. इससे आपका अभ्यास पहले से बहुत अच्छा होगा एवं नतीजों में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा.
वृषभ स्वास्थ्य और यात्रा (Taurus Monthly Health & Travel Horoscope): गुरु की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से मेडिकल टेस्ट के खर्चों से आपका बजट गड़बड़ा सकता है. 15 मार्च से दशम भाव में मंगल-शनि का अंगारक दोष रहेगा जिससे किसी को भी अपनी गाड़ी ना चलाने दें क्योंकि दुर्घटना होने पर आप कानूनी पेंच में फंस सकते हैं. 14 से 25 मार्च तक एकादश भाव में सूर्य-बुध बुधादित्य योग जिससे परीवार के साथ कहीं घूमने की योजना बना सकते हैं. इस यात्रा से आपके संबंधों में मधुरता आएगी और रिश्ते मजबूत होंगे.
वृषभ राशि वालों के लिए उपाय (Taurus Rashi January 2024 Upay)
- 08 मार्च महाषिवरात्रि परः- शिवलिंग पर गन्ने का रस अर्पित करना चाहिए. इसके बाद उन्हें खोए की मिठाई चढ़ाएं और आरती करें. “ऊँ सोमनाथाय नमः” मंत्र का 10 मिनट तक जाप करें.
- 24 मार्च होली परः- सफेद चंदन पासा होलिका के तीन फेरे लेकर डालें. अगले दिन ब्रह्ममुर्हूत में होलिका दहन की 11 चुटकी राख, चांदी का एक सिक्का एक सफेद कपड़े में बांध लें. इस पोटली को तिजोरी या अलमारी में रख दें. कारोबार में आ रही समस्याओं का निवारण होगा.
[ad_2]
Source link