[ad_1]
12 February Today Horoscope: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 12 राशियों में हर राशि का स्वामी ग्रह होता है, जिसके आधार पर ही राशिफल का आंकलन किया जाता है. आज मंगलवार का दिन किस राशि के लिए कैसा रहने वाला है, यह काफी हद तक ग्रह-नक्षत्रों की चाल पर भी निर्भर करता है.
ज्योतिष गणना के अनुसार आइए जानते हैं, मंगलवार 13 फरवरी, 2024 का दिन मेष से लेकर मीन सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा. आज किन्हें मिलेगा भाग्य का लाभ और किन्हें होगी निराशा. यहां पढ़ें सभी 12 राशियों का आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal)-
मेष राशि (Aries)
दिन – मुश्किल भरा दिन रहेगा, समस्याएं खड़ी हो जाएंगी, विवाद से बचें.
धन- धन की के नुक्सान की संभावना रहेगी.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी करने वाले जातकों के लिए दिन कुछ चिंता वाला है तथा व्यवसाय करने वाले जातकों को विघ्नों का सामना करना पड़ेगा.
जीवन साथी – जीवनसाथी को लेकर दिन मिश्रित प्रभाव वाला है.
भाग्य– भाग्य अधिक मजबूत नहीं होगा.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा को लेकर दिन मिलेजुले प्रभाव वाला है, सन्तान की कुछ चिंता हो सकती है.
वृषभ राशि (Taurus)
दिन – वृषभ राशि वालों के लिए दिन बहुत बढ़िया रहने वाला है, धन लाभ के योग हैं.
धन- धन के मामले में दिन बहुत बढ़िया रहेगा, कहीं ना कहीं से धन प्राप्ति के योग बनेंगे.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी तथा व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए दिन बेहतरीन है. नौकरी करने वाले जातकों के कार्य सफलतापूर्वक होंगे और तरक्की मिलेगी तथा व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए दिन व्यवसाय में बढ़ोतरी वाला रहेगा और धन के मार्ग खुलेंगे.
जीवन साथी- जीवन साथी को लेकर दिन सामान्य रहने वाला है.
भाग्य- भाग्य मजबूत रहेगा.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा सन्तान को लेकर दिन सामान्य रहेगा. शिक्षा में लाभ के अवसर मिलने के योग हैं.
मिथुन राशि (Gemini)
दिन – दिन बहुत बढ़िया रहने वाला है.
धन- धन लाभ के पर्याप्त योग हैं, धन लगाने करने के लिए समय ठीक है.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी और व्यवसाय में बड़े लाभ के योग हैं, नई जिम्मवारी मिलेगी.
जीवन साथी- जीवन साथी को लेकर दिन अच्छा है.
भाग्य- भाग्य बेहतर रहेगा, अच्छे कार्य जल्दी पूरे होंगे.
शिक्षा तथा सन्तान- संतान को लेकर दिन अच्छा रहेगा. संतान की तरफ से शुभ समाचार मिलेंगे तथा शिक्षा को लेकर भी उन्नति के योग बने हैं.
कर्क राशि (Cancer)
दिन – कर्क राशि वालों के लिए दिन बेहतरीन रहेगा.
धन- धन को लेकर स्थिति सामान्य रहेगी.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी तथा व्यवसाय में लाभ और उन्नति के योग हैं. नए कार्य लाभ देंगे तथा व्यवसाय वृद्धि के मये आईडिया कामयाब होंगे.
जीवन साथी- जीवनसाथी का अच्छा सहयोग मिलेगा.
भाग्य- भाग्य सामान्य रहेगा.
शिक्षा तथा सन्तान- सन्तान को लेकर दिन अच्छा है, शिक्षा भी बेहतरीन होगी.
सिंह राशि (Leo)
दिन – सिंह राशि वालों के लिए दिन समस्याओं भरा रहने वाला है, विवाद से बचें.
धन- धन को लेकर स्थिति सामान्य रहेगी.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी करने वाले जातकों की परेशानियां जल्दी समाप्त नहीं होंगी तथा व्यवसाय करने वाले जातकों को धन में नुक्सान उठाना पड़ सकता है.
जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन मिलाजुला रहेगा.
भाग्य- भाग्य कुछ कमजोर वाला है, भाग्य जल्दी साथ नहीं देगा.
शिक्षा तथा सन्तान- संतान को लेकर दिन मिलाजुला रहने वाला है तथा शिक्षा के क्षेत्र में कुछ रुकावटें आ सकती हैं.
कन्या राशि (Virgo)
दिन- कन्या राशि वालों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है.
धन- धन की स्थिती काफी अच्छी होगी.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी करने वाले जातकों के लिए दिन उन्नति और तरक्की वाला रहेगा तथा व्यवसाय करने वाले जातकों को धन लाभ के अवसर मिलेंगे तथा नई डील सम्भव है.
जीवन साथी – जीवनसाथी को लेकर दिन अच्छा है, सहयोग मिलेगा.
भाग्य- भाग्य मजबूत रहेगा तथा शुभ कार्य सम्पन्न होंगे.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन मिलाजुला रहेगा, सन्तान से शुभ समाचार मिलेंगे और शिक्षा सामान्य रहेगी.
तुला राशि (Libra)
दिन – तुला राशि वालों के लिए दिन मिलेजुले प्रभाव वाला रहेगा, शत्रुओं के षड्यंत्र से बचें.
धन – धन लाभ के अच्छे योग हैं.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी करने वाले जातकों के लिए दिन कुछ समस्याओं वाला रह सकता है तथा व्यवसाय करने वाले जातकों को डील में सावधानी रखने की आवश्यकता है. गलत डील की सम्भावना है.
जीवन साथी- जीवन साथी को लेकर दिन सामान्य रहने वाला है.
भाग्य- भाग्य मजबूत रहेगा.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन मिलाजुला रहेगा तथा शिक्षा में उलझन परेशानी आ सकती है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
दिन – वृश्चिक राशि वालों के लिए दिन उन्नतिभरा रहेगा.
धन- धन को लेकर दिन बेहतरीन है.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी तथा व्यवसाय में लाभ के योग चल रहे हैं. नौकरी करने वाले जातकों को उच्च अधिकारियों से सम्मान मिलने के योग हैं तथा व्यवसाय करने वाले जातकों को कार्यों में सफलता मिलेगी.
जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन अच्छा रहने वला तथा धन लाभ के योग बनेंगे.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन अच्छा रहने वला है, शिक्षा में लाभ मिलेगा.
धनु राशि (Sagittarius)
दिन – धनु राशि वालों के लिए दिन उलझनों भरा रहेगा, बनते काम बिगड़ेंगे और देरी होगी.
धन- धन को लेकर दिन समस्याओं भरा रहने वाला है.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी तथा व्यवसाय में रुकावटें आएंगी और कार्यों में विलम्ब होगा.
जीवन साथी- वैवाहिक जीवन में झगड़े की स्थिति रहेगी, समझदारी से काम लें.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा सन्तान को लेकर दिन मिलाजुला रहेगा.
मकर राशि (Capricorn)
दिन – मकर राशि वालों के लिए दिन बहुत अच्छा रहने वाला है.
धन – धन की दृष्टि से दिन अच्छा है. धन प्राप्ति के अवसर मिलेंगे.
जॉब तथा व्यवसाय – नौकरी करने वाले जातकों को प्रतिष्ठा लाभ मिल सकता है तथा व्यवसाय करने वाले जातकों को भी धन लाभ मिलेगा.
जीवन साथी- वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा.
भाग्य- भाग्य मजबूत रहेगा तथा तीर्थ स्थान में यात्रा की संभावना रहेगी.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन अच्छा रहेगा, दोनों पक्षों में अच्छे समाचार सुनने को मिलेंगे.
कुम्भ राशि (Aquarius)
दिन – कुंभ राशि वाले जातकों के लिए दिन सामान्य रहेगा. कार्य अच्छे तरीके से पूरे होंगे.
धन- धन प्राप्ति के लिए दिन अच्छा है.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी तथा व्यवसाय करने वाले जातकों को उन्नति के अवसर मिलेंगे तथा नौकरी वाले जातकों की प्रशंसा और प्रमोशन के योग हैं.
जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन सामान्य रहेगा.
भाग्य- भाग्य मजबूत रहेगा.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन अच्छा रहने वाला है तथा शिक्षा पक्ष में उन्नति के अवसर मिलने के योग हैं.
मीन राशि (Pisces)
दिन – मीन राशि वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा, कार्यों में सफलता मिलेगी.
धन- धन लाभ के लिए अच्छा दिन है.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी वाले जातकों को उन्नति का रास्ते मिलेंगे तथा व्यवसाय वाले जातकों को धन लाभ के योग हैं.
जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन सामान्य रहेगा.
भाग्य-भाग्य अच्छा रहेगा, कार्य सरलता से पूरे होंगे.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर शुभ समाचार वाला रहेगा, दोनों में उन्नति और लाभ के योग हैं.
ये भी पढ़ें: 12 February Today Horoscope: मेष, सिंह और धनु राशि के लिए कुछ चिंता वाला है दिन, जानें अपना राशिफल
[ad_2]
Source link