विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया की होने वाली है घोषणा, पढ़ें लाइव अपडेट्स

[ad_1]

World Cup 2023 Squad Team India Live: विश्व कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही टीम की घोषणा करेगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया में कुछ युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है. विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह की टीम में जगह लगभग फिक्स है. इनके साथ-साथ सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और कुलदीप यादव को भी मौका दिया जा सकता है.

भारतीय टीम फिलहाल एशिया कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए श्रीलंका में है. यहां उसने पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला. इसमें टीम इंडिया का टॉप बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप हुआ. विश्व कप से ठीक पहले बड़े मैच में भारत के दिग्गज खिलाड़ियों का फ्लॉप होना चिंता की बात है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर पाकिस्तान के खिलाफ ढेर हो गए थे. इस बार विश्व कप का आयोजन भारत में होना है. लिहाजा टीम इंडिया से फैंस को ज्यादा उम्मीदें होंगी.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई 15 सदस्यों वाली टीम की जल्द ही घोषणा करेगी. इसमें केएल राहुल और ईशान किशन को शामिल किया गया है. ईशान ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया. हार्दिक पांड्या भी टीम का हिस्सा हैं. पांड्या ने भी पाक के खिलाफ अहम पारी खेली थी. टीम इंडिया ओपनिंग के लिए शुभमन गिल पर विचार कर रही है. उनकी जगह लगभग तय है. 

रिपोर्ट के मुताबिक संजू सैमसन को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. वे एशिया कप के लिए भी टीम इंडिया में रिजर्व के तौर पर शामिल किए गए थे. सैमसन के साथ-साथ तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा को भी नजरअंदाज किया जा सकता है. तिलक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. लेकिन उनके पास इंटरनेशनल मैचों का ज्यादा अनुभव नहीं है.

विश्व कप 2023 के लिए भारत की संभावित टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *