विशाखापट्टनम में टॉस की रहती है अहम भूमिका, ऑस्ट्रेलिया का यहां जीत का 100 प्रतिशत रिकॉर्ड

[ad_1]

Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद एक बार फिर आमने-सामने होंगी, लेकिन इस बार फॉर्मेट टी20 होगा. दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानी 23 नवंबर, गुरुवार से पांच मैचों की टी20 सीरीज़ खेली जाएगी. पहला मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 100 है. वहीं यहां टॉस अहम भूमिका अदा करता है. 

  • विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतने वाली टीमों का मैच जीतने का प्रतिशत 66.66 है. ऐसे में इस मैदान पर टॉस, ‘बॉस’ बनता है. 
  • इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक टी20 मुकाबला खेला है, जिसमें उन्होंने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस तरह यहां ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 100 है. 
  • 10 सालों में (2012-2022) इस मैदान पर तीन टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीमों औसत स्कोर 129 रनों का रहा है. वहीं बाद में बैटिंग करने वाली टीमों ने 2 में से 3 मैच जीते हैं.  
  • मैदान पर सबसे बड़ा टोटल 179 रनों का रहा है, जो इंडिया की ओर से 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया गया था. वहीं ग्राउंड का लोवेस्ट टोटल 82 रनों का है, जो श्रीलंका ने 2016 में भारत के खिलाफ स्कोर किया था. 
  • टी20 में इस मैदान पर अब तक किसी बल्लेबाज़ ने ट्रिपल डिजिट का आंकड़ा नहीं हुआ है. यहां सर्वाधिक निजी स्कोर का रिकॉर्ड रुतुराज गायकवाड़ के नाम पर दर्ज है, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2022 में 57 रन स्कोर किए थे. 
  • यहां सबसे बड़ा टोटल 127 रनों का चेज किया गया है, जो ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 2019 में हासिल किया था. 
  • भारतीय टीम ने यहां कुल चार टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 2 में जीत मिली है और एक गंवाया है. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है. 

पहली बार भारत की कमान संभालेंगे सूर्यकुमार यादव

गौरतलब है कि ये पहला मौका होगा जब सूर्यकुमार यादव किसी भी फॉर्मेट में भारत की कमान संभालेंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें सूर्या ही टीम की कप्तानी करेंगे. 

 

ये भी पढ़ें…

IPL 2024 Auction: 3 विदेशी खिलाड़ी, जिन्हें खरीदने के लिए करोड़ों रुपये खर्च करेगी मुंबई इंडियंस!

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *