विराट कोहली तीसरे और चौथे टेस्ट से भी रहेंगे बाहर, सामने आया लेटेस्ट अपडेट

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">IND Vs ENG: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट से भी बाहर रहेंगे. इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले 5वें टेस्ट में भी विराट कोहली के खेलने पर सवाल कायम है. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट में विराट कोहली के सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं होने का दावा किया गया है. इससे पहले विराट कोहली ने निजी कारणों की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के शुरुआती दो मैचों से नाम वापस ले लिया था.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">विराट कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो मैचों के लिए टीम इंडिया में जगह दी गई थी. लेकिन सीरीज की शुरुआत से ठीक एक दिन पहले विराट कोहली ने टीम से नाम वापस ले लिया. विराट कोहली किस वजह से टीम से बाहर हैं इसके बारे में कोई जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से नहीं दी गई है. बीसीसीआई का कहना है कि विराट कोहली ने प्राइवेसी का हवला दिया है और उनकी बात का पूरा खयाल रखा जा रहा है. हालांकि विराट कोहली ने टीम से नाम वापस लेने से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ से बात की थी. लेकिन किसी ने भी विराट कोहली के टीम में नहीं होने की वजह को बयां नहीं किया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>शानदार फॉर्म में चल रहे हैं विराट कोहली</strong></p>
<p style="text-align: justify;">विराट कोहली का नहीं खेलना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है. विराट कोहली ने हाल ही में हुए वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर भी विराट कोहली बेहद शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे थे और उन्होंने जमकर रन बनाए. फिलहाल टीम इंडिया को मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली की कमी खल रही है. विराट कोहली के अलावा टीम में कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं है जिसके पास 100 टेस्ट खेलने का अनुभव हो.</p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *